Advertisement

BB: जान ने एजाज खान को किया बॉडी शेम, कहा- स्केलेटन दिखती है इनकी बॉडी

इस टास्क के दौरान कई घरवालों को चोटें भी आई हैं. टास्क की संचालक निक्की तंबोली है. निक्की पर जैस्मिन भसीन की टीम ने एजाज की टीम को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने निक्की को बायस्ड कैप्टन बताया है.

जान कुमार सानू-एजाज खान जान कुमार सानू-एजाज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

बिग बॉस में सभी घरवालों को अगले नॉमिनेशन से सुरक्षित होने के लिए बीबी फार्म लैंड टास्क दिया हुआ है. जिसे करने के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. टास्क के दौरान घरवालों का एग्रेशन और घमासान जमकर देखने को मिल रहा है.

जान कुमार सानू और एजाज खान दोनों अलग अलग टीम में हैं. टास्क के दौरान देखा गया कि एजाज और जान के बीच बहसबाजी होती है. एजाज, जान को परेशान करते हैं. एजाज, सिद्धार्थ को कहते हैं कि उन्होंने अपने हाथ पीछे किए हुए हैं वे किसी पर हाथ नहीं उठाएंगे. एजाज बार बार जान के पास जाते हैं और जान उन्हें पीछे हटने को कहते हैं. 

Advertisement

जान ने किया एजाज को बॉडीशेम
इस दौरान जान ने गुस्से में एजाज खान को बॉडी शेम किया. जान ने एजाज को कहा- स्केलेटन दिखती है इनकी बॉडी. देखो बॉडी इनकी. हालांकि एजाज, जान की इस बात पर कोई रिएक्ट नहीं करते हैं. टास्क के दौरान शहजाद और एजाज भी एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं. दोनों ही टीमें ये टास्क जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रही है. देखना ये होगा कि अंत में किसकी जीत होती है.

 
इस टास्क के दौरान कई घरवालों को चोटें भी आई हैं. टास्क के अनुसार, दोनों टीमों को खूबसूरत गार्डन बनाना है. अंत में जिसका गार्डन सबसे सुंदर होगा वो टीम टास्क जीतेगी. इस टास्क की संचालक निक्की तंबोली है. निक्की पर जैस्मिन भसीन की टीम ने एजाज की टीम को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने निक्की को बायस्ड कैप्टन बताया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement