
बिग बॉस 14 में जान कुमार सानू की निक्की तंबोली संग खट्टी मीठी दोस्ती देखने को मिली थी. उनके बीच लड़ाई झगड़ा और मनमुटाव कई मौकों पर देखने को मिला था. कई बार उनकी दोस्ती खत्म होने के कगार पर भी दिखी. निक्की ने जान पर उन्हें जबरदस्ती गाल पर किस करने का आरोप लगाया था जिसके बाद से दोनों की दोस्ती में खटास आई.
निक्की से नहीं अब जान कुमार सानू का कोई रिश्ता
अब शो खत्म हो चुका है. इसी के साथ उनकी आपस में बातचीत भी खत्म हो गई है. जान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे और निक्की अब एक दूसरे से बातचीत नहीं करते हैं. जूम से बातचीत में जान ने कहा- मेरी निक्की के साथ कोई इक्वेशन नहीं है. कोई बातचीत नहीं, कोई संपर्क नहीं है. मेरे ख्याल से ये ऐसा ही रहने वाला है. मैं ऐसा ही रिश्ता निक्की से बनाकर रखना चाहता हूं. क्योंकि कई सारी चीजें हो चुकी हैं. कई बातें मेरे बारे में कही जा चुकी हैं. इसलिए मैं इनका जवाब नहीं देना चाहता बस इग्नोर करना चाहता हूं.
पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा को कोर्ट ने जेल भेजा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
''मैं अपनी जिंदगी शांति से जीना चाहता हूं. निक्की को ऑल द बेस्ट. उन्हें भी शांति मिले. लेकिन मेरा अब उनसे कोई संपर्क नहीं है.'' बिग बॉस में जान का निक्की की तरफ कई बार झुकाव देखने को मिला. जान के दिल में निक्की के लिए प्यार भी दिखा था, लेकिन इससे पहले वो प्यार आगे बढ़ता निक्की ने जान को भाईजान कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया था. जान ने शो खत्म होने के बाद कबूला था कि वे निक्की से अटैच हो गए थे. लेकिन वो उनके प्यार में नहीं थे.
मुंबई रहकर पैसे कमाना चाहते हैं श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा, ये है वजह
जान और निक्की तंबोली बिग बॉस खत्म होने के बाद अपने करियर में बेहतरीन कर रहे हैं. निक्की खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनीं. वहीं जान ने अपने कई गाने रिलीज किए. इसके अलावा जान ने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया. फैट से फिट की जर्नी तय की. वहीं निक्की के भी कई गाने रिलीज हो चुके हैं. निक्की आए दिन पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं. निक्की के एयरपोर्ट लुक्स वायरल रहते हैं.