
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पिछले कुछ समय से सुर्खियों में आई हुई हैं. आजकल वह अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. इसी बीच जैकलीन फर्नांडिस को टीवी के पॉपुलर शो 'द खतरा खतरा शो' में देखा गया. इस शो में जैकलीन ने अपने पोल डांस मूव्ज दिखाकर सभी फैन्स को काफी इंप्रेस किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने करण कुंद्रा और कॉमेडियन हर्ष लिंबाचिया को भी पोल डांस सिखाया. दोनों ने ऐसा डांस किया कि फैन्स की हंसी नहीं रुक रही है.
जैकलीन ने कराया पोल डांस
शो की थीम को बरकरार रखते हुए इसमें होस्ट और सेलिब्रिटीज ने कई सारे गेम्स खेले. इस दौरान जैकलीन ने करण और हर्ष से पोल डांस करके दिखाने के लिए कहा, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. दरअसल, पोल प्लेटफॉर्म पर बना था, वह लगातर घूम रहा था, जिसके कारण करण और हर्ष में से कोई भी इसपर ग्रिप नहीं बना पा रहा था. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जैकलीन कहती नजर आईं, कि मैं पोल डांस करूंगी, लेकिन एक ट्विस्ट है. सबसे पहले होस्ट हर्ष इसे ट्राय करते हैं. वह गिर जाते हैं और कहते हैं कि जमीन घूम रही है, यह कैसा पोल डांस हुआ.
फिर बारी आती है करण कुंद्रा की. उनके पोल डांस से ऑडियन्स थोड़ी इंप्रेस नजर आती है. फैन्स इस वीडियो पर करण की परफॉर्मेंस देखकर हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा, "किंग. कभी नहीं सोचा था कि मैं इस गेम शो को कभी भी देखूंगा, लेकिन करण की वजह से देख रहा हूं. उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं."
मर्सेडीज में बैठकर रवाना हुईं Jacqueline Fernandes, यूजर्स ने पूछा- गाड़ी खुद की है या सुकेश ने दी
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस अपने कई फिल्मी गानों में पोल डांस करती नजर आई हैं. वह इस डांस में प्रो हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार जैकलीन ने पोल डांस के लिए प्यार दिखाया था. पिछले साल जून के महीने में जैकलीन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह ट्रेनर से पोल डांस सीखती नजर आ रही थीं. उन्होंने बताया था कि वह पिछले तीन साल से पोल डांस सीख रही हैं. अब जाकर वह खुद को बेहतर समझ पा रही हैं. वहीं, 'द खतरा खतरा शो' प्रोड्यूस्ड और होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया करते हैं. 13 मार्क के प्रीमियर एपिसोड में फराह खान स्पेशल गेस्ट बनकर आई थीं. इस बार जैकलीन गेस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं.