Advertisement

The Big Picture: जाह्नवी कपूर ने रणवीर-सारा को सिखाया बेली डांस, देखें वीडियो

चैनल ने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जाह्नवी कपूर बता रही हैं कि उन्होंने लॉक डाउन में बेली डान्स सीखा है और वो इसमें कितनी माहिर हो चुकी हैं. वे रणबीर सिंह और सारा अली खान को भी बेली डांस सिखाएंगी.

रणवीर सिंह-जाह्नवी कपूर-सारा अली खान  रणवीर सिंह-जाह्नवी कपूर-सारा अली खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • शो के वीकेंड में नजर आएंगी सारा अली खान और जाह्नवी कपूर
  • दोनों सेलेब्स संग रणवीर ने किया बेली डांस
  • जाह्नवी ने दिखाए अपने स्क‍िल्स

इस हफ्ते The big picture शो में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह के मजेदार पल नजर आने वाला है. शो में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान मेहमान बनकर आएंगी और रणवीर के साथ खूब मस्ती करेंगी. दोनों एक्ट्र्रेसेज टंग ट्व‍िस्ट करने से लेकर बेली डांसिंग तक ये सब करते हुए दिखाई देंगी. 

जाह्नवी के डान्स ने उड़ाए सबके होश

Advertisement

चैनल ने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जाह्नवी कपूर बता रही हैं कि उन्होंने लॉक डाउन में बेली डान्स सीखा है और वो इसमें कितनी माहिर हो चुकी हैं. द बिग पिक्चर के मंच पर वे रणबीर सिंह और सारा अली खान को भी बेली डांस सिखाएंगी. तीनों कमर में रेड स्कार्फ लगाए जाह्नवी कपूर के गाने 'नद‍ियों पार' पर मजेदार बेली डांस करते हैं. 

Malaika Arora के बर्थडे पर Arjun Kapoor ने शेयर की रोमांटिक पोस्ट, बोले- तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं

प्रोमो में रणवीर,  जाह्नवी और सारा को अपने अपने अंदाज में आंख मारने को कहते हैं. इसका रिज्लट बताते हुए रणवीर ने कहा कि जाह्नवी ने सौम्यता से विंक किया जबक‍ि सारा के विंक में शरारत भरी थी. वो ऐसे आंख मार रही थीं जैसे उन्हें (रणवीर को) बैंक लूटने को बोल रही हो. 

Advertisement

ड्रग्स केस: Ananya Panday को समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार, देर से पहुंची थीं NCB दफ्तर

शो में सारा-जाह्नवी संग रणवीर खेलेंगे ये गेम 

शो में रणवीर सिंह सारा अली खान और जाह्नवी कपूर टंग ट्विस्टर और हुला हूप जैसे गेम खेलेंगे. इससे पहले सारा अली खान ने The big picture के शूट से अपनी और जाह्नवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, ”असली राजकुमारियां एक दूसरे की क्राउन ठीक करती हैं, दोस्ती, प्रेरणा और  जिम से लेकर गाउन तक का प्रोत्साहन, प्यार, हंसना- मुस्कुराना हमारे बीच लड़ाई की कोई जगह नहीं है, क्योंकि आपके साथ घर पर, शूटिंग पर या दूर किसी शहर में भी हमेशा खूब मजा आता है.”


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement