Advertisement

Khatron Ke Khiladi: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका' हैं 20 साल की Jannat Zubair, खतरनाक स्टंट में बड़े स्टार्स पर पड़ रहीं भारी

20 साल की जन्नत जुबैर रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 12 शो की सबसे दमदार और ब्रेव कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. शो में जन्नत अपने फियरलेस अंदाज से अपने से बड़े स्टार्स को मुश्किल स्टंट्स में मात दे रही हैं. जन्नत के दबंग और डेयरडेविल एटीट्यूड  के सामने मुश्किल स्टंट्स भी आसान लगने लगे हैं.

जन्नत जुबैर जन्नत जुबैर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

...ये तो बच्ची है...नाजुक है, स्टंट कैसे करेगी? खतरों के खिलाड़ी 12 शो में जब सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर शामिल हुईं तो कई लोगों के मन में ये सवाल थे. लेकिन जैसे-जैसे खतरों के खिलाड़ी 12 के एपिसोड्स सामने आ रहे हैं, जन्नत जुबैर की हिम्मत और हौसले के फैंस कायल हो रहे हैं. फैंस ने जन्नत जुबैर को सीजन 12 का स्टार बता दिया है. 

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 12 की स्टार बनीं जन्नत जुबैर

20 साल की जन्नत जुबैर रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 12 शो की सबसे दमदार और ब्रेव कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. शो में जन्नत अपने फियरलेस अंदाज से अपने से बड़े स्टार्स को मुश्किल स्टंट्स में मात दे रही हैं. जन्नत के दबंग और डेयरडेविल एटीट्यूड  के सामने मुश्किल स्टंट्स भी आसान लगने लगे हैं. शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी जन्नत जुबैर के फैन बन चुके हैं. 

 

छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं जन्नत

खतरों के खिलाड़ी 12 के लेटेस्ट एपिसोड में जन्नत जुबैर को प्रतीक सहजपाल से पानी के स्टंट में कंपीट करना था. स्टंट बेहद मुश्किल था. प्रतीक ने कुछ ही मिनटों में स्टंट अबॉर्ट कर दिया. ऐसे में जन्नत बिना स्टंट परफॉर्म करे ही जीत चुकी थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने पानी के अंदर रहकर मुश्किल स्टंट पूरा किया. जन्नत जुबैर से रोहित शेट्टी काफी इंप्रेस दिखे. उन्होंने जन्नत को छोटा पैकेट बड़ा धमाका बताया. 

Advertisement

पिछले हफ्ते अत्याचारी वीक में जब रोहित शेट्टी ने सभी सेलेब्स को पानी में उल्टा लटका दिया था, तो कई बड़े कंटेस्टेंट्स उस स्टंट को नहीं कर पाए थे और उन्होंने हार मान ली थी. लेकिन जन्नत जुबैर अंत तक टिकी रहीं और उन्होंने शानदार तरीके से परफॉर्म करके पहला ही स्टंट जीत लिया. 

 

 

खतरों के खिलाड़ी शो में जन्नत जुबैर कमाल कर रही हैं. फैंस जन्नत की हिम्मत देखकर उन्हें इस सीजन की क्वीन बता रहे हैं. सांप- बिच्छू हो या फिर कीड़े-मकोड़े या फिर गाड़ी या पानी का कोई मुश्किल टास्क...जन्नत जुबैर हर स्टंट में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देकर आग लगा रही हैं.

जन्नत जुबैर वाकई में खतरों के खिलाड़ी 12 का एक सरप्राइज पैकेज हैं. जन्नत उम्र में भले ही खतरों के खिलाड़ी 12 की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं, लेकिन वो अपने हुनर और हौसले से सब पर भारी पड़ रही हैं. 

हम तो यही कहेंगे कि जन्नत जुबैर आप छा गईं. वैसे, जन्नत के बारे में आपकी क्या राय है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement