Advertisement

BB: कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन ने खोया आपा, राहुल वैद्य पर जमकर बरसीं

राहुल की कैप्टेंसी टास्क के दौरान जैस्मिन भसीन से ठनेगी. दोनों के बीच काफी हंगामा देखने को मिलेगा. राहुल पर जैस्मिन काफी भड़कती हैं, वे राहुल पर चिल्लाती हैं. जैस्मिन को शो में पहली बार अपना आपा खोते हुए देखा गया है.

जैस्मिन भसीन-राहुल वैद्य जैस्मिन भसीन-राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

बिग बॉस 14 का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. पूरे घर में इस वक्त सिंगर राहुल वैद्य की ही चर्चा हो रही है. अपने बयानों की वजह से राहुल सभी के निशाने पर हैं. बीते एपिसोड में राहुल ने जान पर नेपोटिज्म का ठीकरा फोड़ा. पूरा घर राहुल के इस बयान के खिलाफ दिखा. आने वाले एपिसोड में भी राहुल और जान के बीच तनाव जारी रहेगा.

Advertisement

राहुल पर भड़कीं जैस्मिन भसीन
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें राहुल की कैप्टेंसी टास्क के दौरान जैस्मिन भसीन से ठनेगी. दोनों के बीच काफी हंगामा देखने को मिलेगा. राहुल पर जैस्मिन काफी भड़कती हैं, वे राहुल पर चिल्लाती हैं. जैस्मिन को शो में पहली बार अपना आपा खोते हुए देखा गया है. इस बीच जैस्मिन के फ्रेंड्स रुबीना दिलैक और बाकी उन्हें काफी समझाने की कोशिश करते हैं. जैस्मिन का ऐसा एग्रेसिव साइड देख बाकी घरवाले भी चौंक जाते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV
 

इसके अलावा राहुल की नैना सिंह से भी बहसबाजी होगी. नैना ने राहुल को लड़कियों को कमजोर बताने पर क्लास लगाई है. राहुल की जान कुमार सानू के साथ भी धक्का मुक्की दिखाई देगी.

इन दिनों राहुल और निक्की की अच्छी पट रही है. इससे जान काफी परेशान भी हैं. वहीं निक्की जानबूझकर जान को चिढ़ाने के लिए राहुल के करीब जाती हैं. ताकि जान को फर्क पड़े और वे अपसेट हों. फिलहाल इस हफ्ते के लिए जान, निक्की, राहुल और पवित्रा नॉमिनेटेड हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement