Advertisement

बिग बॉस: जैस्मिन-अभिनव, कौन हुआ घर से बेघर? सलमान खान हुए इमोशनल

इस हफ्ते जैस्मिन भसीन घर से बेघर होने वाली हैं. सलमान खान उनके एव‍िक्शन का अनाउंसमेंट करते हैं. खबरी की मानें तो इस अनाउंसमेंट के दौरान सलमान की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. इससे पहले चर्चा ये भी थी कि जैस्मिन भसीन सीक्रेट रूम में रहेंगे, पर अब खबरी ने इसपर भी पुष्ट‍ि कर दी है.

जैस्म‍िन-अभ‍िनव जैस्म‍िन-अभ‍िनव
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस बाद दर्शकों को बड़ा झटका लगने वाला है. खबर है कि शो में इस बार जैस्मिन भसीन एव‍िक्ट हो गई हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान, जैस्मिन का नाम एव‍िक्शन के लिए लेंगे.

बेघर हुईं जैस्मिन भसीन

बिग बॉस खबरी के अनुसार इस हफ्ते वोट‍िंग ट्रेंड में जैस्मिन भसीन और अभ‍िनव शुक्ला बॉटम पर थे. अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक बिग बॉस खबरी ने बताया कि इस हफ्ते जैस्मिन भसीन घर से बेघर होने वाली हैं. सलमान खान उनके एव‍िक्शन का अनाउंसमेंट करते हैं. खबरी की मानें तो इस अनाउंसमेंट के दौरान सलमान की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. इससे पहले चर्चा ये भी थी कि जैस्मिन भसीन सीक्रेट रूम में रहेंगी, पर अब खबरी ने इसपर भी पुष्ट‍ि कर दी है. खबरी ने बताया कि जैस्मिन भसीन सीक्रेट रूम में नहीं रहेंगी, वे घर से एव‍िक्ट हो गई हैं.

Advertisement

सलमान संग ऐसी है जैस्मिन की बॉन्ड‍िंग 

शो में अब तक जैस्मिन भसीन अच्छा खेल रही थीं. वीकेंड का वार में हर बार सलमान खान किसी ना किसी बात पर जैस्मिन की टांग ख‍िंचाई कर दिया करते थे. सलमान उन्हें टीवी की कटरीना कैफ भी कह चुके हैं. सलमान संग जैस्मिन की मस्ती भी साफ दिखाई देती है. हालांकि पिछले वीकेंड का वार में राखी सावंत की नोज इंजरी के कारण सलमान ने जैस्मिन को खूब डांट लगाई थी. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया था कि जैस्मिन अच्छी नहीं दिखाई दे रही हैं. 

शॉक से पहले जैस्म‍िन को म‍िलेगा ये सरप्राइज 

जैस्मिन के एव‍िक्शन से पहले बता दें कि वीकेंड का वार में उनके लिए इस शॉक के अलावा एक सरप्राइज भी है. शो में चल रहे फैमिली वीक में शन‍िवार को जैस्मिन के पेरेंट्स नजर आने वाले हैं. वे शो में जैस्मिन को गेम से जुड़ी बातें समझाएंगे और अली गोनी पर भी बात करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement