
रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. शो से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. इंडस्ट्री में इनके रिलेशनशिप और शादी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, दोनों ही किसी भी बात में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. हाल ही में दोनों जयपुर में एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान स्पॉट किए गए. इस दौरान जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग शादी को लेकर खुलकर बात की.
नहीं करना चाहते रिलेशनशिप कॉम्प्लीकेट
जैस्मीन भसीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, "हम दोनों ही चीजों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहते हैं. हम दोनों ही एक अलग-अलग इंसान हैं. अपने आप में मजबूत हैं. रिलेशनशिप को किसी भी तरह कॉम्प्लीकेट नहीं करना चाहते हैं. अभी हम दोनों जिस तरह हैं खुश हैं. हम दोनों ही इस बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहते हैं. हम दोनों की जिंदगी का यह एक नया फेज हैं, जिसे हम सिर्फ एंजॉय करना चाहते हैं."
शादी पर कही जैस्मिन ने यह बात
जैस्मिन भसीन ने शादी प्लानिंग को लेकर कहा कि शादी करने का फैसला लेना बहुत बड़ा निर्णय होता है. जब शादी होनी होगी, तब हो जाएगी. हम अभी चीजों को आगे बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं, देख रहे हैं कि ये चीजें आगे कैसे बढ़ती हैं. ये भी अपना समय लेंगी.
अली की बहन संग है जैस्मिन की अच्छी बॉन्डिंग
जैस्मिन कहती हैं कि मैं जम्मू कई बार जा चुकी हूं. अली के परिवार को भी अच्छी तरह जान चुकी हूं. आखिरी बार मैं जम्मू गई थी जब अली की बहन ने बेबी को जन्म दिया था. उनके साथ मैं एक क्लोज बॉन्ड शेयर करती हूं. मेरे लिए जम्मू ट्रैवल करना हमेशा खास होता है, क्योंकि वह एक शानदार जगह है. अली जब शो से बाहर आया तो वह परिवार के साथ समय बिताना चाहता था तो हम दोनों जम्मू गए थे. कोई स्पेशल वजह नहीं थी वहां जाने की.