Advertisement

जैस्मिन भासिन की मां के इलाज के लिए दौड़भाग करते रहे बूढ़े पिता, एक्ट्रेस ने जताया दुख

जाने-माने लोगों को भी इलाज के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसा ही देखने को मिला जैस्मिन भासिन की फैमिली के साथ. इस खबर से जैस्मिन काफी मायूस भी हुई हैं.

जैस्मिन भासिन जैस्मिन भासिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

कोरोना वायरस ने देशभर में कोहराम मचा रखा है. इस समय दुनियाभर के उन कुछ देशों में भारत का नाम भी शामिल है जहां कोरोना वायरस के काफी ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. इस वजह से अस्पतालों में रिसोर्सेज और दवाइयों का आभाव पड़ गया है और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जाने-माने लोगों को भी लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसा ही देखने को मिला जैस्मिन भासिन की फैमिली के साथ. इस खबर से जैस्मिन काफी मायूस भी हुई हैं.  

Advertisement

दरअसल जैस्मिन भासिन की मां की तबीयत खराब हो गई और इस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने की जरूरत थी. मगर जैस्मिन के मुताबिक उनके पिता को मां के इलाज के लिए कोई बेड नहीं मिला और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया के जरिए जैस्मिन भासिन ने इस बात की जानकारी भी साझा की है.  

 

मायूस हुईं जैस्मिन भासिन

जैस्मिन भासिन ने ट्विटर पर लिखा कि- मायूस हूं और टूट गई हूं. हर दिन लोग सड़कों पर मर रहे हैं. लोग बेड और ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं. मेरी मां भी दो दिन पहले ऐसे ही हालात से गुजरी हैं. उन्हें बेड नहीं मिल रहा था. मेरे बूढ़े पापा इधर-उधर भाग रहे थे ताकि वे मां का ठीक तरह से इलाज करा सकें. कई सारे लोगों के साथ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

सगाई के वक्त अपने प्यार का इजहार करते हुए रो पड़े थे संकेत भोसले, सुगंधा ने पोंछे आंसू, Video

जैस्मिन ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

जैस्मिन इस बात से टूट गईं. उन्होंने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लोग अपने परिवार वालों को खो रहे हैं. अपने करीबियों और अजीजों को खो रहे हैं. हम इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराएं. क्या हमारा सिस्टम नाकाम रहा है?

अलविदा बिक्रमजीत: आर्मी से रिटायर होने के बाद बने कामयाब एक्टर, ऐसा रहा सफर

रुबीना भी कोरोना संक्रमित

टीवी की दुनिया से कई सारे सितारे ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें बिग बॉस 14 फेम रुबीना दिलैक का नाम भी शामिल है. इसके अलावा हाल ही में अपने पिता को खो चुकीं हिना खान भी कोरोना की चपेट में हैं. वहीं पटियाला बेब्स के अनिरुद्ध दवे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में एडमिट हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement