
टीवी के पॉपुलर एक्टर जय भानुशाली बिग बॉस हाउस में लॉक हैं. बीबी हाउस में जय भानुशाली अपनी बेटी तारा को काफी मिस करते हैं. घरवालों से वे अक्सर तारा की बातें करते हैं. तारा की ड्रेस को साथ लेकर सोते हैं. जिस तरह जय अपनी बेटी को मिस कर रहे हैं, ठीक उसी तरह तारा को भी पापा की याद सता रही है.
तारा को सता रही पापा जय भानुशाली की याद
जय भानुशाली की पत्नी माही विज ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तारा भानुशाली बता रही हैं कि उनके पापा कहा हैं. तारा अपने पापा को किस भी करती हैं. वीडियो में तारा अपनी डॉल के साथ खेल रही हैं और टीवी पर बिग बॉस का एपिसोड चल रहा है. माही तभी तारा से पूछती हैं कि जय भानुशाली कहा हैं. तारा टीवी की तरफ इशारा करके बताती हैं कि उनके पापा टीवी पर दिख रहे हैं.
जूही चावला की रियल लाइफ देवरानी हैं रोजा फेम एक्ट्रेस मधू, क्या आपको है मालूम?
फिर माही कहती हैं आपने पापा को किस किया? तारा हां कहती हैं और अपनी डॉल को किस करती हैं. माही विज बेटी तारा से पापा का नाम भी पूछती हैं. तारा फिर बड़े ही क्यूट अंदाज में जय भानुशाली बिग बॉस कहती हैं. तारा का ये एडोरेबल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सेलेब्स ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है. कृष्णा मुखर्जी, काम्या पंजाबी, जसवीर कौर समेत सेलेब्स ने हार्ट इमोजी बनाया है. ये वीडियो शेयर करते हुए माही विज ने कैप्शन में लिखा- तारा कह रही है जय भानुशाली बिग बॉस.
जेल में कैदी न. 956 हैं Aryan Khan, घर से पहुंचा 4500 रुपये का मनी ऑर्डर
बात करें जय भानुशाली के गेम की तो शो में जय से उनके फैंस को ढेर सारी उम्मीदें थीं, लेकिन जय उनपर खड़ा उतरते हुए नजर नहीं आ रहे. वे कम ही स्क्रीन पर दिखते हैं. जय भानुशाली दो हफ्तों से प्रतीक सहजपाल संग हुई लड़ाई की वजह से ही चर्चा में रहे हैं. जय को प्रतीक को गाली देने पर ट्रोल भी किया गया. देखना होगा वीकेंड का वार में सलमान खान जय के बिहेवियर पर कैसे रिएक्ट करते हैं.