
झलक दिखला जा 10 में अनु मलिक की बेटी अदा मलिक की ग्रैंड एंट्री हो चुकी है. अदा ने झलक दिखला जा के साथ अपना नया सफर शुरू किया है. अदा जितनी खूबसूरत हैं, उतना ही अच्छा डांस भी करती हैं. वीकेंड एपिसोड में अदा बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देती दिखाई देंगी. आइये देखते हैं कि अदा ने कैसे अपने डांस से सबको इंप्रेस कर डाला है.
अदा ने किया धमाकेदार डांस
कुछ वक्त पहले ही अदा मलिक ने झलक दिखला जा पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है. शो पर अदा को लॉन्च करने उनके पापा अनु मलिक आये थे. अदा ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 'राधा सॉन्ग' पर डांस करके शो पर दस्तक दी. अदा ने अपनी पहली ही परफॉर्मेंस से हर किसी का मन जीत लिया. वहीं अब अदा एक बार फिर डांस का जलवा दिखाने जा रही हैं.
कलर्स टीवी पर शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में अदा धूम ताना सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. अदा की दमदार परफॉर्मेंस ने स्टेज पर संमा बांध दिया. अदा ने अपने एक्सप्रेशन और डांस से साबित कर दिया कि आने वाले दिनों में वो इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर में शुमार होने वाली हैं. डांस वीडियो देखने के बाद फैंस शो के लिये बेहद एक्साइटेड नजर आ रही है.
कौन हैं अदा मलिक?
अनु मलिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर और म्यूजिशयन में शुमार हैं. पर उनकी बेटी अदा मलिक म्यूजिक में नहीं, बल्कि डांस में दिलचस्पी रखती हैं. अदा एक अच्छी डांसर तो हैं ही. इसके साथ ही एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर भी हैं. अदा ने न्यूयॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी की है. इंडस्ट्री का बड़ा नाम बनने से पहले वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी पा चुकी हैं. इसके अलावा वो अकसर ही फैशन इवेंट्स में भी दिखाई देती हैं.
झलक से जिस तरह उन्होंने अपना डांसिंग करियर शुरू किया है. उसे देख कर कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में बड़ा धमाल करती देखी जाएंगी.