Advertisement

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Grand Premiere: 5 साल बाद टीवी पर इन सितारों के बीच होगी डांस की टक्कर, जानिये कब-कहां देख सकते हैं शो?

5 साल बाद टीवी पर झलक दिखला जा 10 शुरू हो रहा है. शो में निया शर्मा, रुबीना दिलैक, फैजल शेख जैसे बेहतरीन डांसर्स ने हिस्सा लिया है. सेलिब्रिटी डांस शो को करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जज कर रही हैं. इसे आप आज से हर शनिवार-रविवार रात बजे 8 बजे कलर्स चैनल पर देख सकेंगे.

 फैजल शेख, रुबीना दिलैक, निति टेलर, धीरज धूपर, अमृता खानविलकर फैजल शेख, रुबीना दिलैक, निति टेलर, धीरज धूपर, अमृता खानविलकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Grand Premiere: पांच साल के लंबे इंतजार के बाद टीवी पर 'झलक दिखला जा 10' वापसी कर रहा है. सेलिब्रिटी डांस शो में इस बार टीवी के कई बड़े कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही शो के जज हैं. आइये जानते हैं कि शो में कौन-कौन से सेलेब्स अपने डांस का हुनर दिखाने आ रहे हैं. इसके अलावा इसे कब और कहां देखा जा सकता है. 

Advertisement

3 सितंबर को शो होगा टेलीकास्ट 
'झलक दिखला जा 10' टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है, जो 3 सितंबर यानी आज से शुरू होने जा रहा है. प्रोमो देखने के बाद फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि शो पर टीवी के दिग्गज कलाकार साथ दिखाई देने वाले हैं. शो के होस्ट मनीष पॉल हैं, जो अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों को शो पर एंटरटेन करते नजर आयेंगे.

इन सेलेब्स के बीच होगी डांस की टक्कर 
'झलक दिखला जा 10' में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स एक साथ दिखने वाले हैं. इस बार निया शर्मा, रुबीना दिलैक, गशमीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, अली असगर, फैजल शेख, नीति टेलर, धीरज धूपर, पारस कलनावत, सेलिब्रिटी शेफ जोरावर कालरा और अमृता खानविलकर जैसे कलाकार अपने डांस से गदर काटने को तैयार हैं. 

Advertisement

कहां देख सकते हैं शो?
जैसे कि आपको पता चल चुका है कि शो आज से शुरू हो रहा है. इसे आप हर शनिवार-रविवार 8 बजे कलर्स चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ये Voot ऐप और जियो टीवी पर भी देखा जा सकेगा.  

झलक दिखला जा एक डांस सेलिब्रिटी शो है. शो पर कोरियोग्राफर और सेलिब्रिटी की जोड़ी बनाई जाती है. हफ्ते दर हफ्ते सेलेब्स के बीच डांस का कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. इस बार शो पर निया शर्मा, रुबीना दिलैक और फैजल शेख जैसे बेहतरीन डांसर्स मौजूद हैं. देखते हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके पास जाती है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement