Advertisement

'मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी', TV एक्ट्रेस Nia Sharma बोलीं- रोती थी, मैंने खुद पर...

निया शर्मा ने बताया कि आज वो जो भी हैं, उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करके खुद को ग्रूम करना पड़ा है. निया ने बताया कि वो खूबसूरत पैदा नहीं हुई थीं, इसलिए उन्हें खुद पर काफी काम करना पड़ा है. निया ने बताया कि जब भी उनका मेकअप खराब हो जाता था, तो वो बहुत ज्यादा रोती थीं. 

 निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

निया शर्मा टीवी की सबसे ग्लैमरस और सिजलिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. निया अपनी एक्टिंग के साथ अपने लुक्स पर खास ध्यान देती हैं. निया अपने मेकअप और लुक्स के साथ सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट करती हैं. निया शर्मा के सिजलिंग लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

निया ने खोले अपनी जिंदगी के सीक्रेट्स

अब ईटाइम्स संग लेटेस्ट इंटरव्यू में निया शर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब उन्हें मेकअप करना भी नहीं आता था. निया ने बताया कि जब भी उनका मेकअप खराब हो जाता था, तो वो बहुत ज्यादा रोती थीं. 

Advertisement

निया ने बताया कि आज वो जो भी हैं, उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करके खुद को ग्रूम करना पड़ा है. निया ने बताया कि वो खूबसूरत पैदा नहीं हुई थीं, इसलिए उन्हें खुद पर काफी काम करना पड़ा है. 

निया ने कहा- मैं ज्यादा शराफत नहीं दिखा रही हूं. ये फैक्ट है और यही सच्चाई है. मैं वो लड़की हूं, जिसे मेकअप के बारे में भी नहीं पता था. मैंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा, तो मैंने देखा कि मेरे चेहरे पर मेकअप के नाम पर लोग कुछ भी करते थे और मैं कुछ नहीं कर पाती थी. मैं खूब रोती थी कि मैं ऐसी क्यों दिख रही हूं. 

निया ने यूट्यूब से सीखा मेकअप

निया ने आगे कहा- मैं यूट्यूब पर मेकअप वीडियोज देखती थी और उससे सीखती थी. मैंने फिर इवेंट्स के लिए अपना मेकअप खुद करना शुरू किया, जब तक स्टाइलिस्ट और अलग-अलग टीम्स मेरे पास कोलैबोरेशन के लिए नहीं आई थीं. उसके बाद मुझे मेकअप स्टाफ मिलने लगा. 

Advertisement

निया ने आगे कहा- आज लोग मुझे मैसेज करके बोलते हैं कि वो मेरा मेकअप करना चाहते हैं. इससे मुझे बहुत खुशी होती है. मेरे साथ कोलैबोरेट करने के लिए मैं लोगों का जितना शुक्रिया अदा करूं कम है. 

निया ने कहा कि वो अपनी जिंदगी का हर दिन खुद को ग्रूम करने में निकालती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मेरी जर्नी काफी मुश्किल और अलग रही है. अच्छा दिखना बहुत जरूरी है. जब इस सच्चाई से मेरा सामना हुआ तो मैंने खुद पर बहुत काम किया. मैं अपनी जिंदगी का हर दिन खुद को ग्रूम करने में निकालती हूं. मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, मैंने खुद पर काम किया है. 

निया शर्मा ने अपने लुक्स पर जितना भी काम किया है, उन्हें फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है. निया टीवी की सबसे खूबसूरत ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती हैं. निया इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement