
दिल थामकर बैठिए, क्योंकि इस बार अपनी परफॉर्मेंस से सभी को 'घायल' करने आ रही हैं अमृता खानविलकर. डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में अमृता खानविलकर एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं. कोरियोग्राफर निशांत भट्ट तक को यह कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. बाकी के पार्टीसिपेंट्स की परफॉर्मेंस को भी इन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फेल किया हुआ है. इस बार वीकेंड पर अमृता खानविलकर 'चोली के पीछे' पर परफॉर्म करती नजर आने वाली हैं.
अमृता संग माधुरी-नोरा ने किया डांस
फिल्म 'खलनायक' का यह गाना ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था. माधुरी दीक्षित ने जिस तरह से इस गाने में डांस किया था, इसके बाद से वह सबकी चहेती बन गई थीं. हर किसी की जुबान पर यह गाना था. माधुरी की चर्चा थी. अब 'झलक दिखला जा 10' के स्टेज पर अमृता खानविलकर इसी इतिहास को दोहराती नजर आने वाली हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, जब अमृता खानविलकर की परफॉर्मेंस खत्म हो जाएगी तो माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही खुद स्टेज पर आकर उनके साथ परफॉर्म करती दिखेंगी.
'झलक दिखला जा 10' का यह आयकॉनिक सीन होने वाला है. करण जौहर तक खुद को चेयर पर बैठे थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वीकेंड के एपिसोड में बतौर गेस्ट बनकर शो में आएंगे. और जब अमृता खानविलकर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही इस गाने पर डांस करेंगी तो फैन्स के दिलों की धड़कनें रुक सी जाएंगी. मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमृता खानविलकर की जबरदस्त परफॉर्मेंस बखूबी नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स कॉमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि इस हफ्ते का एपिसोड को एकदम धमाकेदार होने वाला है. एक और फैन ने लिखा कि तीन हसीनाएं एक साथ झलक के स्टेज पर अगर परफॉर्म करेंगी, वह भी 'चोली के पीछे' सॉन्ग पर तो क्या ही समा होगा. अमृता खानविलकर ने भी माधुरी दीक्षित के लुक को कॉपी किया है. अपनी परफॉर्मेंस में एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की लहंगा-चोली पहनी है. कमर पर और ब्लाउज के फ्रंट पर सिल्वर जूलरी पहनी है. हाथों में बाजू बंध लगाए हैं. माथा पट्टी और ब्लैक बिंदी के साथ न्यूड मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. दुपट्टे पर भी सिल्वर बीड्स से काम हुआ है. अमृता खानविलकर अपनी परफॉर्मेंस में जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं.