Advertisement

'जीजाजी छत पर हैं' एक्ट्रेस को निभाने पड़े दो किरदार, हाल हुआ बेहाल, रुका शूट

सीरियल में 2 एकदम विपरीत किरदार निभाने की वजह से हिबा पर काफी प्रेशर पड़ रहा है जिसकी वजह से अभी कुछ दिन पहले सीरियल की शूटिंग रोकनी भी पड़ गई थी.

हिबा नवाब हिबा नवाब
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

सोनी के सीरियल 'जीजाजी छत पर कोई है' में दर्शकों को हिबा नवाब के दोनों किरदार पसंद आ रहे हैं. एक तरफ जहां हिबा CP बनकर दर्शकों को हंसाने का काम करती हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रेतात्मा बनकर सीरियल में हॉरर और सस्पेंस भी पैदा कर रही हैं.

क्यों रोकनी पड़ी थी शूटिंग? 

हालांकि, सीरियल में 2 एकदम विपरीत किरदार निभाने की वजह से हिबा पर काफी प्रेशर पड़ रहा है जिसकी वजह से अभी कुछ दिन पहले सीरियल की शूटिंग रोकनी भी पड़ गई थी.

Advertisement

हिबा नवाब ने आजतक से बात करते हुए बताया, ‘सीरियल में 2 किरदार निभाना मेरे लिए मुश्किल पड़ता है, और अभी पिछले कुछ दिनों से तो मैं लगातार शूट कर रही थी, दूसरा जब आप कोई सस्पेंस वाला किरदार निभाते हैं तो उसके ट्रीटमेंट में काफी वक्त लगता है, तो बस ज्यादा मेहनत करने की वजह से कुछ दिन पहले मेरी तबियत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से शूटिंग भी रोकनी पड़ गई थी, लेकिन अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं और एक एक्टर के तौर पर इस प्रेतात्मा वाले किरदार को अपने करियर के लिए अच्छा मानती हूं. मैं एक बात ये कहना चाहती हूं कि जब आपकी मेहनत को दर्शकों का प्यार मिलता है तो फिर आपको वो मेहनत ज्यादा नहीं लगती है इसलिए मैं अपने दोनों किरदारों से खुश हूं.’

Advertisement

विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ से इस सीरियल की तुलना पर बात करते हुए हिबा कहती हैं, ‘हां, मैं ये मानती हूं कि दोनों प्रेतात्माएं गाने पर नाचती हैं और घर में घूमती हैं लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूं कि मेरा जो प्रेतात्मा वाला किरदार है वो विद्या बालन से काफी अलग है जो आपको सीरियल में आगे पता चलेगा. फिलहाल इस मुद्दे पर मैं अभी ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं.’  

‘जीजाजी सीजन 2’ में एक्टर निखिल खुराना सीरियल का हिस्सा नहीं हैं और इस बारे में बात करते हुए हिबा कहती हैं, ‘ऑफिशियल तौर पर मैं कुछ नहीं जानती हूं पर मुझे ऐसा लगता है कि निर्माताओं को इस बार सीरियल में एक नई लव स्टोरी चाहिए थी. हांलाकि, सीजन 1 में दर्शकों को मेरी और निखिल की केमेस्ट्री काफी पसंद आई थी लेकिन निर्माता चाहते थे कि सीजन 2 में एक नई केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिले फिर चाहे वो लड़ाई करें या प्यार करें.'
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement