Advertisement

नवंबर में जॉनी लिवर का TV डेब्यू, अंग्रेजों के जमाने के जेलर भी होंगे साथ

जॉनी लिवर इस शो से करेंगे टीवी डेब्यू

जॉनी लिवर जॉनी लिवर
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लिवर जल्द ही छोटे परदे पर नजर आने वाले हैं. वह सब टीवी के नये शो पार्टनर्स में में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस शो में उनका डबल रोल होगा. एक किरदार में वह पुलिस कमिश्नर बने दिखेंगे, तो दूसरे में उनकी भूमिका एक टपोरी की होगी.

 इस वजह से धर्मगुरु बन गए थे जॉनी लीवर, जानें क्यों मिली थी जेल की सजा

Advertisement
                                                  

बता दें कि इससे पहले जॉनी टीवी पर रियल्टी शोज में नजर आ चुके हैं, लेकिन यह पहला बार होगा जब वह किसी फिक्शन शो का हिस्सा बनेंगे. इस शो में उनके साथ किकु शारदा भी नजर आएंगे. किकु कपिल शर्मा के मशहूर शो द कपिल शर्मा शो में भी कई तरह की भूमिकाएं करते नजर आ चुके हैं.

 हिरासत में कॉमेडी नाइट्स की ‘पलक’, बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने का आरोप

शो में किकू और जॉनी के अलावा विपुल रॉय, किश्वर मर्चेंट, श्वेता गुलाटी, अश्विनी कालेस्कर और असरानी भी अहम भूमिका में होंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक शो में विपुल और किकु जॉनी के अंडर पुलिस स्टेशन में काम करते नजर आएंगे. उनका किरदार एक दूसरे के एकदम उलट होगा, लेकिन दोनों पक्के दोस्त भी होंगे.

Advertisement

 राम रहीम को हुई सजा, टि्वंकल की सलाह पर कीकू शारदा ने किया सेलिब्रेट

वहीं किश्वर और श्वेता को विपुल और किकु के अपोजिट कास्ट किया गया है. असरानी इस शो में जॉनी के सीनियर ऑफिसर का किरदार निभाएंगे.

इस शो को पारितोष पेंटर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. नवंबर के पहले हफ्ते में यह शो ल़ॉन्च होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement