Advertisement

क्या ब‍िग बॉस में होगी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की एंट्री?

भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के ब‍िग बॉस में एंट्री को लेकर बीते कई द‍िनों से चर्चा है. ज्वाल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिसके अनुसार वे टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के तेलुगु के तीसरे सीजन में हिस्सा ले सकती हैं.

ज्वाला गुट्टा ज्वाला गुट्टा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के ब‍िग बॉस में एंट्री को लेकर बीते कई द‍िनों से चर्चा है. ज्वाल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिसके अनुसार वे टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के तेलुगु के तीसरे सीजन में हिस्सा ले सकती हैं. उन्होंने उन रिपोर्ट्स को ट्वीट कर खारिज कर दिया जिनके अनुसार इस शो में आने के लिए उनसे संपर्क किया गया है. शो की मेजबानी नागार्जुन कर सकते हैं.

Advertisement

ज्वाला में ट्वीट किया, "नहीं 'बिग बॉस' मैं नहीं कर रही. सभी गलत अफवाहें हैं." जिससे यह तो साफ है कि ज्वाला इस शो में भाग नहीं ले रहीं हैं और यह महज एक अफवाह है.

खेल के क्षेत्र में स्थापित होने के बाद ज्वाला ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने साल 2013 में आई तेलुगू फिल्म 'गुंडे जारी गल्लनथायिंडे' में काम किया है. बीते द‍िनों ज्वाला गुट्टा ने एक्टर व‍िवेक ओबेरॉय के ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े मीम्स वाले ट्वीट पर कड़ी प्रत‍िक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ये बहुत ही न‍िराशाजनक है. ज्वाला अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचानी जाती है. इसके पहले मीटू कैम्पेन पर भी ज्वाला ने अपनी राय रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement