Advertisement

बिजी शेड्यूल के चलते बीमार पड़ीं दीपिका कक्कड़, पति ने फोटो शेयर कर जताई चिंता

दीपिका के पति शोएम इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. इसमें दीपिका एक अस्पताल में बैठी हैं. दरअसल शोएब, दीपिका को चेकअप के लिए अस्पताल लेकर गए थे. शोएब ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, हमने डॉक्टर को दीपिका का बॉडी टेम्परेचर चेक करते देखा.

चेकअप करातीं दीपिका कक्कड़ चेकअप करातीं दीपिका कक्कड़
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सीरियल कहां हम कहां तुम में सोनाक्षी का रोल अदा कर रही है. बिग बॉस जीतने के बाद से दीपिका की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. बिग बॉस के बाद वह 'कहां हम कहां तुम' सीरियल का हिस्सा बनी थीं. जबकि इससे पहले भी वह कई प्रचलित टीवी सीरियल में देखी गई थीं. इस लिस्ट में ससुराल सिमर का जैसे सीरियल हैं. अब खबर है कि बिजी शेड्यूल के चलते दीपिका कक्कड़ बीमार हो गई हैं.

Advertisement

दीपिका के पति शोएम इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. इसमें दीपिका एक अस्पताल में बैठी हैं. दरअसल शोएब, दीपिका को चेकअप के लिए अस्पताल लेकर गए थे. शोएब ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें डॉक्टर उनका बॉडी टेम्परेचर चेक कर रहे हैं.

दीपिका एक के बाद एक शूट में बिजी हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस बीमार हो गई हैं. दीपिका की सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपने फैंस का समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया करती हैं. दीपिका ने अपने को-स्टार शोएब ने फरवरी 2018 में शादी की थी.

टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर भारद्वाज का रोल अदा करने के बाद दीपिका की लोकप्रियता हासिल की थी और इसमें शानदार अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया. दीपिका की अपने पति शोएब के साथ केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया. ससुराल सिमर का टीवी सीरियल के बाद दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 में एंट्री की थी और शो की विजेता बनीं. अभी वह टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम में काम कर रही हैं. सीरियल टीवी के चार्ट पर कमाल का काम कर रहा है. दर्शक भी उनके इस टीवी सीरियल को खूब पसंद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement