Advertisement

कप‍िल शर्मा शो पर पहली बार साथ दिखेंगे काजोल-करण जौहर, शूटिंग सेट की तस्वीर लीक

सोनी चैनल के कॉमेडी शो द‍ कप‍िल शर्मा शो में दो खास मेहमान जल्द ही आने वाले हैं. ये दो मेहमान है बॉलीवुड के दो ज‍िगरी दोस्त काजोल और करण जौहर. पहले दोनों के आने की महज चर्चा थी लेकिन इस बात का सबूत काजोल ने कप‍िल शर्मा शो के सेट से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करके दे द‍िया है.

द‍ कप‍िल शर्मा शो पर पहुंचे काजोल-करण जौहर द‍ कप‍िल शर्मा शो पर पहुंचे काजोल-करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

सोनी चैनल के कॉमेडी शो द‍ कप‍िल शर्मा शो में दो खास मेहमान जल्द ही आने वाले हैं. ये दो मेहमान हैं बॉलीवुड के दो ज‍िगरी दोस्त काजोल और करण जौहर. पहले दोनों के आने की महज चर्चा थी लेकिन इस बात का सबूत काजोल ने कप‍िल शर्मा शो के सेट से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करके दे द‍िया है.

Advertisement

र‍िपोर्ट के मुताबिक, कप‍िल शर्मा लगातार कोश‍िश कर रहे थे कि काजोल और करण जौहर को एक साथ अपने शो में बुलाएं. लेकिन काजोल के अपनी बेटी के पास स‍िंगापुर में होने की वजह से ये मुमक‍िन नहीं हो पा रहा था. काजोल की बेटी न्यासा स‍िंगापुर से पढ़ाई कर रही हैं, इस वजह से काजोल का स‍िंगापुर आना-जाना लगा रहता है.

काजोल को बीते दिनों करण जौहर के शो कॉफी व‍िद करण में देखा गया था. जहां वो अजय देवगन के साथ आई थीं. ये पहला मौका होगा जब काजोल और करण किसी शो में साथ नजर आएंगे. सोशल मीड‍िया पर काजोल और करण के कप‍िल के सेट पर शूट‍िंग के दौरान की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि काजोल और करण जौहर ने कप‍िल शर्मा के शो में जमकर मस्ती की है. इन तस्वीरों में काजोल प‍िंक कलर के पैंटसूट में नजर आ रही हैं. करण जौहर ब्लैक जैकेट में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कप‍िल के शो में बीते शन‍िवार बॉलीवुड के तीन व‍िलेन एक्टर रंजीत, गुलशन ग्रोवर और किरण कुमार आए थे. तीनों ने अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मी कर‍ियर के बारे में द‍िलचस्प किस्से सुनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement