Advertisement

बिग बॉस बने कमल हासन को याद आई शशिकला की 5 स्टार जेल!

'बिग बॉस तमिल' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. शो के दौरान तमिल संस्कृति को धूमिल करने का आरोप तो शो के होस्ट कमल हासन पर लग ही चुका है और अब शो में राजनीतिक बयानबाजी भी चल रही है.

कमल हासन कमल हासन
स्वाति पांडे
  • चैन्नई,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

'बिग बॉस तमिल' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. शो के दौरान तमिल संस्कृति को धूमिल करने का आरोप तो शो के होस्ट कमल हासन पर लग ही चुका है और अब शो में राजनीतिक बयानबाजी भी चल रही है.

रविवार रात को एलिमिनेशन के दौरान एक्ट्रेस नमिता घर से बाहर हो गईं. उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस का घर 5 स्टार जेल जैसा है. इस पर कमल हासन ने जवाब दिया- एक और 5 स्टार जेल है.

Advertisement

GST: विरोध में तमिलनाडु के 1100 सिनेमाघर बंद, समर्थन में बोले कमल हासन

कमल का इशारा निश्चित तौर पर शशिकला पर था. गौरतलब है कि कुछ समय पहले शशिकला को बंगलुरु जेल में 5 स्टार होटल जैसा ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगा था.

कमल की यह बात सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस तालियां बजाने लगी. यह पहली बार नहीं है जब कमल हासन ने AIADMK सरकार और शशिकला पर बयानबाजी की है.

कमल हासन ने दी फिल्म छोड़ने की धमकी, कहा- GST कर देगा इंडस्ट्री को बरबाद

सोशन मीडिया पर कमल लगातार तत्कालीन सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहते हैं. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि वो एक्टर को अभी जवाब नहीं देना चाहते. जब वो राजनीति में कदम रखेंगे, उन्हें तब जवाब मिलेगा.

कमल हासन के फैंस ने उनसे राजनीति में कदम रखने की अपील की. इस पर कमल ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि वो सामाजिक कार्यों के लिए अपनी एनर्जी बचा कर रखें.

Advertisement

जलीकट्टू बिल से थम रहा विवाद, खुलकर समर्थन में आए कमल हासन

AIADMK की अप्सरा रेड्डी ने कहा- कमल हासन का जो मन करे, वो कह सकते हैं. शशिकला मैडम पर ऐसे अटैक करना सही नहीं है. वीडियो में जो दिखाया गया है वो सच नहीं है. उनको जेल में लग्जरी लाइफ बिताने के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. लोगों को पहले सच्चाई का पता लगाना चाहिए. कमल हासान लगातार राजनीतिक बयान दे रहे हैं. मैं उनकी बातों पर कोई सफाई नहीं देना चाहूंगी. यह हैडलाइंस और टीआरपी के लिए बहुत अच्छा है.

फ्रंटलाइन के एसोसिएट एडिटर आरके राधाकृष्णन ने कहा- इस समय बिग बॉस का प्रमोशन करना कमल हासन का लक्ष्य है. वो कई सामाजिक मुद्दों पर भी बोल रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement