Advertisement

कविता के एविक्शन की दुआ करने वालों को काम्या का जवाब- अभी बहुत टाइम है

काम्या ने कविता का सपोर्ट करते हुए शो का वो क्लिप शेयर किया है, जहां सलमान खान ने कविता के एविक्शन की बात कही थी. लेकिन बाद में इसे मजाक बताया था. काम्या ने ट्वीट कर लिखा- हाहा दुश्मन ज्यादा खुश ना हो.

कविता कौशिक-काम्या पंजाबी कविता कौशिक-काम्या पंजाबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

बिग बॉस 14 में कविता कौशिक ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एंट्री की थी. एक ही हफ्ते में कविता अपने बॉसी नेचर की वजह से कई घरवालों के निशाने पर आ गई हैं. कविता कौशिक रेड जोन में हैं और नॉमिनेटेड हैं. वे घर में रहेंगी या जाएंगी इसका खुलासा सोमवार के एपिसोड में होगा. इस बीच कई यूजर्स कविता के बिग बॉस के एविक्ट होने की दुआ कर रहे थे. ऐसे लोगों को कविता की दोस्त काम्या पंजाबी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisement

कविता को काम्या पंजाबी का भरपूर सपोर्ट
काम्या ने कविता का सपोर्ट करते हुए शो का वो क्लिप शेयर किया है, जहां सलमान खान ने कविता के एविक्शन की बात कही थी. लेकिन बाद में इसे मजाक बताया था. काम्या ने ट्वीट कर लिखा- हाहा दुश्मन ज्यादा खुश ना हो, और वो दोस्त जो शादी में आए थे जो दोस्ती के लिबास में दुश्मन हैं वो भी खुश ना हो. क्योंकि कविता नहीं आ रही बाहर. अभी बहुत टाइम है इसलिए थोड़ा योगा कर लो. जलन कम हो जाए शायद. उफ इनका तो योगा से भी कुछ नहीं होगा.

वीकेंड का वार में कविता कौशिक ने एजाज संग दोस्ती के बारे में सलमान खान के सामने अपना पक्ष रखा था. इस पर रिएक्ट करते हुए काम्या ने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस के घर में ना कोई सही होता है ना गलत. बस आपका अपना अपना स्टैंड होता है. बाहर का तो पता नहीं लेकिन अंदर दोनों की दोस्ती हो जाए. मुझे एजाज और कविता दोनों पसंद हैं. मालूम हो, शो में एजाज और कविता के बीच काफी लड़ाई चल रही है. कविता की बातों से दुखी होकर एजाज शो में रोए भी थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अपकमिंग एपिसोड में डबल एविक्शन होगा. रेड जोन के किन्हीं दो सदस्यों पर एविक्शन की गाज गिरेगी. बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि शो से कविता कौशिक और निशांत सिंह मलकानी आउट हो गए हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो सोमवार के एपिसोड में ही मालूम पड़ेगा.


    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement