
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल से आज किसी एक कैदी की रिहाई होने वाली है. जी हां, आज कोई एक कैदी लॉक अप (Lock Upp) के अत्याचारी खेल से बाहर हो जाएगा. बॉटम 3 सेलेब्स में स्वामी चक्रपाणि महाराज, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा और सिद्धार्थ शर्मा आए हैं. कंगना के लॉक अप में रहने के लिए इन तीनों को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा, जिसकी झलक शो के नए प्रोमो दिखाई गई है.
कंगना का कंटेस्टेंट्स पर अत्याचार
लॉक अप के अत्याचारी खेल के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बॉटम 3 के कंटेस्टेंट्स को गेम में बने रहने के लिए कंगना एक बड़ी चुनौती देती हैं. कंगना बॉटम 3 सेलेब्स से कहती हैं- अब वक्त आ गया है उन तीन कैदियों के जाने का जिनपर चार्जेस लगे हैं. आप जो देखेंगे वो आप किसी को नहीं बताएंगे. लेकिन याद रखिए खुद को बचाने का ये आखिरी मौका है.
कट-आउट जंपसूट में Rihanna का सिजलिंग लुक, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दिए किलर पोज
प्रोमो में कंगना के कैदी सिद्धार्थ शर्मा फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ को रोता हुआ देखकर ऐसा लग रहा है कि शो में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट्स को कोई बड़ी कुर्बानी देनी होगी.
कंटेस्टेंट्स खोलेंगे अपने राज!
वहीं, शनिवार के एपिसोड में कंगना ने बॉटम 3 कंटेस्टेंट्स से कहा था कि शो में बने रहने के लिए उन्हें अपना कोई डार्क सीक्रेट रिवील करना होगा, जिसके बारे में किसी को भी नहीं पता है. अब शो में बने रहने के लिए इन तीनों में से कौन कुर्बानी देकर अपने राज दुनिया के सामने खोलेगा और कौन सेव होगा, इससे जानने के लिए रविवार का एपिसोड देखना ना भूलें.