Advertisement

Lock Upp: कैदी Anjali Arora के 10 मिलियन फॉलोअर्स पर Kangana Ranaut ने उठाए सवाल, बोलीं- मैं क्यों करूं फॉलो?

कंगना रनौत का पहला जजमेंट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. कंगना ने सभी कैदियों को उनके हफ्ते भर के गेम को लेकर आईना दिखाया. इसी के साथ कंगना ने अंजलि के फॉलोअर्स पर भी सवाल उठाए.

अंजलि अरोड़ा और कंगना रनौत अंजलि अरोड़ा और कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • कंगना ने अपनी कैदी अंजलि के फॉलोअर्स पर उठाए सवाल
  • अंजलि ने डांस करके दिया जवाब

कंगना रनौत का लॉक अप (Lock Upp) पॉपुलैरिटी के मामले में सबको पछाड़ रहा है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने पहले जजमेंट एपिसोड में सभी कॉन्ट्रोवर्शियल कैदियों की अपने अंदाज में खूब क्लास लगाई. कंगना ने शो की कंटेस्टेंट्स अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर भी सवाल उठाए. 

कंगना का अंजलि पर वार

Advertisement

कंगना ने शनिवार के एपिसोड में शो में धमाकेदार एंट्री की. एक्ट्रेस ने सभी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाने के साथ शो में कैदी बनकर आईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा के फॉलोअर्स को लेकर उनपर तंज कसा.

दरअसल, अंजलि के इंस्टाग्राम पर 10.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत के फॉलोअर्स सिर्फ 7.9 मिलियन हैं. ऐसे में कंगना ने अंजलि को ग्रील करते हुए उनसे पूछा कि वो ऐसा क्या करती हैं, जिसकी वजह से उनके सोशल मीडिया पर इतने ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

Janhvi Kapoor Birthday: रियल लाइफ में कैसी हैं जाह्नवी कपूर? बर्थडे पर पापा ने बताईं स्पेशल क्वालिटीज 


Kangana Ranaut के लॉक अप से कितना अलग है असली जेल? Munawar Faruqui ने बताया क्या है सबसे मुश्किल 

कंगना ने अंजलि से कहा- मैं समझ नहीं पा रही हूं कि आपके 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स क्यों हैं? इसके साथ कंगना ने अंजलि से ये भी पूछा कि वो उन्हें बताएं कि उन्हें अजंलि को क्यों फॉलो करना चाहिए? अंजलि ने कंगना के सवाल का जवाब कुछ कहकर नहीं, बल्कि एक डांस परफॉर्मेंस के जरिए दिया. अंजलि ने मिमी फिल्म के गाने परम सुंदरी पर धमाकेदार डांस करके कंगना को खुश कर दिया. 

Advertisement

कंगना ने कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार
कंगना ने जजमेंट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई. कंगना के निशाने पर सबसे ज्यादा पायल रोहतगी रहीं. वहीं एक्ट्रेस ने सभी कंटेस्टेंट्स को वॉर्न करते हुए कहा-ये आपके भाई का घर नहीं है. इस जेल को घर की तरह देखना बंद कीजिए. 

कंगना अब आगे जाकर अपने कैदियों पर किस तरह अत्याचार करेंगी, ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement