
कंगना रनौत के लॉक अप के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. शो में कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स धमाल मचा रहे हैं. शो को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस हफ्ते शो का पहला जजमेंट एपिसोड दिखाया गया, जिसमें कंगना ने अपने कैदियों को खूब लताड़ लगाई.
कंगना ने पायल रोहतगी की लगाई क्लास
कंगना ने सभी कैदियों से कहा- जेल को एक घर की तरह देखना बंद कीजिए. कंगना ने जजमेंट एपिसोड में पायल रोहतगी को खूब लताड़ लगाई. कंगना ने पायल से कहा- पायल जी आपको इस बात का लगता नहीं अभी भी एहसास है कि आप जेल में आई हैं. कंगना ने पायल से कहा कि अगर कोई उनसे कमजोर होता है तो वो ठीक रहती हैं, लेकिन जब कोई उनसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग दिखने लगता है तो वो कॉम्पिटिशन ले नहीं पाती हैं.
न्यूड लिपस्टिक-स्मोकी आईलाइनर और मैटेलिक कलर की शॉर्ट ड्रेस में ऐसी दिखीं जाह्नवी कपूर!
कट-आउट जंपसूट में Rihanna का सिजलिंग लुक, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दिए किलर पोज
तहसीन पूनावाला को कंगना ने दिखाया आईना
कंगना ने तहसीन पूनावाला को भी उनके गेम के बारे में जानकारी दी. कंगना ने तहसीन से कहा कि वो गेम में अपना काफी एफर्ट दे रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ फैक्टर मिसिंग लग रहा है. कंगना ने तहसीन के गेम को लेकर कहा- तहसीन पता है आप कैसे हो, जैसे बिना नमक की बिरयानी होती है. कंगना ने जजमेंट एपिसोड में कई कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई और कुछ की तारीफ भी की.
मुनव्वर फारूकी हुए सुरक्षित
जजमेंट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी सुरक्षित हो गए हैं. मुनव्वर को दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं. वहीं, शिवम शर्मा को घरवालों ने अपने वोट्स से सेव कर लिया है. डेंजर जोन में फिलहाल सिद्धार्थ, अंजलि और स्वामी चक्रपाणि महाराज हैं. अब इन तीनों में से किस का सफर कंगना की जेल में खत्म होता है, इसका खुलासा आज के एपिसोड में हो जाएगा.