Advertisement

Lock Upp: Munawar Faruqui पर आया Saisha Shinde का दिल, कंगना रनौत के शो पर जाहिर की फीलिंग्स

करण कुंद्रा जब जेलर बनकर शो में नजर आए तो उन्होंने सायशा से उनकी फीलिंग्स बयां करने के लिए कहा. करण का कहना था कि यही सही वक्त है, जब आप किसी के प्रति अपनी फीलिंग्स बयां कर सकती हैं. इसके बाद सायशा ने मुनव्वर फारूकी के लिए कहा था कि उनके दिल में कॉमेडियन के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है.

सायशा शिंदे, मुनव्वर फारूकी सायशा शिंदे, मुनव्वर फारूकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • सायशा ने मुनव्वर के लिए कन्फेस की फीलिंग्स
  • करण कुंद्रा ने किया सपोर्ट
  • जेलर बनकर आए थे नजर

एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर एकता कपूर का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' इन दिनों सुर्खियों में आया हुआ है. हाल ही में इसमें करण कुंद्रा जेलर बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने सायशा शिंदे को मुनव्वर फारूकी के लिए अपनी फीलिंग्स बयां करने के लिए प्रोत्साहित किया. पूरी बातचीत के बाद सायशा कुछ नाराज और अपसेट नजर आईं. इन सभी के बारे में सायशा ने दोस्त सारा खान से बात की. जब सायशा, सारा से बात कर रही थीं तो उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था. सायशा ने सारा से कहा, "मैं इस बारे में बात बिल्कुल नहीं करना चाहती, क्योंकि मैं जानती हूं कि सामने की ओर से जीरो इंट्रेस्ट है. तभी मैं अपनी फीलिंग्स एक्स्प्रेस नहीं करना चाह रही थी, क्योंकि कोई फायदा था नहीं."

Advertisement

यह था पूरा मामला
इसपर सारा खान ने सायशा को समझाया कि एक व्यक्ति के लिए उनकी खुद की फीलिंग्स एक्स्प्रेस करना कितना जरूरी होता है. फिर सामने वाले से उसे उस तरह का रिस्पॉन्स मिले या न मिले. कम से कम आपको अपने अंदर गिल्ट नहीं रहता, यह सोचकर कि काश मैं उसके सामने अपनी फीलिंग्स बयां कर देती. क्या पता कुछ हो ही जाता. कई बार जो हम सोच रहे होते हैं, उससे चीजें विपरीत भी हो जाती हैं. अपनी फीलिंग्स एक्स्प्रेस करने में कोई दिक्कत नहीं है. सामने वाले तो बताना चाहिए कि आप उसके बारे में क्या सोचते हैं और कैसे महसूस करते हैं. आपको नहीं पता कि कब क्या हो जाए. सारा खान को इसपर सायशा ने जवाब देते हुए कहा कि यह लव या अट्रैक्शन वाला टॉपिक हम ट्रांसवुमन के लिए बहुत अलग होता है. यह आसान नहीं होता. बहुत सोचना पड़ता है. 

Advertisement

Lock Upp: एक्स-बॉयफ्रेंड ने किया मेंटली अब्यूज, 'कैदी' Saisha Shinde ने बयां की दर्द भरी दास्तां

दरअसल, करण कुंद्रा जब जेलर बनकर शो में नजर आए तो उन्होंने सायशा से उनकी फीलिंग्स बयां करने के लिए कहा. करण का कहना था कि यही सही वक्त है, जब आप किसी के प्रति अपनी फीलिंग्स बयां कर सकती हैं. इसके बाद सायशा ने मुनव्वर फारूकी के लिए कहा था कि उनके दिल में कॉमेडियन के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है. तभी यह कोई भी चीज गलत करते हैं तो मुझपर उसका काफी फर्क पड़ता है. करण कुंद्रा ने सायशा को उनकी इस बात के लिए काफी सराहा था और कहा था कि ऑडियन्स और वह उनके बहुत प्यार करते हैं. 

Who is Saisha Shinde? डॉक्टर की सलाह ने बदली जिंदगी, खुद को समझती थीं Gay, फिर बनीं ट्रांसवुमन

करण इसके बाद मुनव्वर की टांग खींचते नजर आते हैं. वह कहते हैं कि आजकल तुम बहुत सारी चीजें जीत रहे हो. इसपर मुनव्वर कहते हैं कि सायशा ने कभी मुझे इस बारे में नहीं बताया, लेकिन मैं कहीं न कहीं जानता था कि ऐसा कुछ है. दो से तीन बार मुझे सायशा की ओर से चीजें अलग लगीं. कुछ सात दिन पहले सायशा ने मेरे से कहा था कि तुम सबको अपनी बहन यहां बना रहे हो, उसमें मुझे मत इन्क्लूड करना. जिस टोन में उन्होंने मुझे यह बात कही थी, मैं समझ गया था. मैं सराहना करता हूं कि उन्होंने अपनी फीलिंग्स बयां कीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement