Advertisement

कपिल के हाथ पर नहीं है EX गर्लफ्रेंड का नाम, झूठा साबित हुआ एक्टर

अली असगर के बयान को कपिल शर्मा ने बताया झूठा, कहा- खुद को उनका दोस्त कहने वाले अली ने झूठा बयान देकर किया आहत.

कपि‍ल शर्मा और अली असगर कपि‍ल शर्मा और अली असगर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

कपिल शर्मा की अब कॉमेडी की वजाय विवाद सुर्खि‍यां बन रहे हैं. आए दिन कपिल को लेकर उनके को स्टार्स और करीबी चौंकाने वाले बयान देते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा के शो के मेंबर रह चुके एक्टर अली असगर ने पिछले दिनों कहा कि कपिल डिप्रेशन में हैं और उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का टैटू भी अपनी कलाई पर गुदवाया हुआ है. कपिल अली के इस बयान से आहत हैं और उन्होंने इसे सरासर झूठ बताया है.

Advertisement

घर पर बैठे हैं कप‍िल शर्मा, सुनील ग्रोवर के हाथ लगा जैकपॉट

अली असगर के इस बयान को लेकर कपिल की टीम ने एक वेबसाइट से कहा कि वे बेहद हैरान हैं कि खुद को कपिल का दोस्त कहने वाले अली असगर उनके बारे में इस तर‍ह के बयान दे रहे हैं. अली के इस आहत करने वाले में कोई सच्चाई नहीं है. कपिल ने प्रीति सिमोस के नाम का कोई टैटू नहीं बनवाया है. यहां तक कि‍ कपिल फिल्हाल अपनी मंगेतर गिन्नी के साथ सफर पर हैं.'

कपि‍ल शर्मा ने हाथ पर लिख रखा है EX गर्लफ्रेंड का नाम, 'दादी' ने किया खुलासा

क्या कहा था अली ने कपिल के बारे में?

अली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कपि‍ल बच्चों की तरह व्यवहार करने लगा है. एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि बीते दिनों कपि‍ल की खराब सेहत का हाल-चाल जानने गया था. वहां मैंने देखा कि कपि‍ल ने अपने हाथ में प्रीति‍ सिमोस का नाम लिखवा रखा है. वो मुझसे कुछ कहना चाहते थे लेकिन कपि‍ल अपनी बात सहीं तरीके से कह नहीं सके. अली असगर ने पिछले दिनों कपिल शर्मा को नए शो की बधाई दी थी, जिसे पढ़कर कॉमेडी किंग इमोशनल हो गए थे.'

Advertisement

ना सिर्फ अली बल्कि प्रीति सिमोस भी पिछले दिनों कपिल को लेकर चौंकाने वाले बयान दे चुकी हैं. प्रीति ने कपिल की गर्लफ्रेंड गि‍न्नी परसवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कपिल के डिप्रेशन की वजह उनकी दोस्त गि‍न्नी है. अगर आज कपिल परेशान है तो ऐसे समय में वो कहां गायब है.

बता दें कपि‍ल ने प्रीति के इन बयानों को लेकर कहा था कि कुछ लोग उनके करियर और छवि‍ को धुमिल करने की कोशि‍श कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement