Advertisement

कपिल के शो में ये है नई एंट्री, एडल्ट मूवीज में कर चुकी है काम

कपिल शर्मा ने शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए एक नया दांव खेलने की सोची है. जानें, उनके शो से जुड़ी इस नई एक्ट्रेस के बारे में पूरा सच...

कपिल शर्मा और मोनिका कैस्टेलिनो कपिल शर्मा और मोनिका कैस्टेलिनो
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

कपिल शर्मा का शो बंद होने की कगार पर पहुंच गया है और इस बात का असर शो की टीआरपी पर भी पड़ रहा है. कपिल शो को वापस ट्रैक में लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में इस शो एक्ट्रेस मोनिका कैस्टेलिनो का नाम जुड़ गया है.

वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार शो से जुड़ी ये एक्ट्रेस कामसुंदरी और नो मेन अलॉड जैसी एडल्ट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है. शो में एक ग्लैमरस लड़की एक किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस मोनिका को ज्यादातर लोग कम ही जानते हैं.

Advertisement

जानें कितनी बढ़ गई है क‍पिल शर्मा की कमाई...

द कपिल शर्मा जैसे फैमिली शो में मोनिका एंट्री कराना जाहिर सी बात है कि लोगों को शो की तरफ खींचने का एक जरिया हो सकता है. शो को टीआरपी की रेस में वापस लाने के लिए शो की पूरी टीम और राइटर्स अपनी सारी कोशिशों को आजमाने में लगे हुए हैं.

OMG! सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद सेट पर रोए कपिल शर्मा

बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ बड़ा झगड़ा हुआ है. जिसके बाद से सुनील ने शो से किनारा कर लिया है. शो देखने वाले मानते हैं कि उनके बिना यह फीका हो जाएगा. आखिर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी इस शो के पॉपुलर किरदार हैं. ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कपिल ने सुनील से फ्लाइट में झगड़ा किया था और उन्हें गालियां तक दीं थीं.

Advertisement

अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement