Advertisement

एक समय घर चलाने के लिए भी नहीं था पैसा, ऐसे 'कॉमेडी किंग' बने कपिल

कपिल की कहानी भी काफी संघर्ष वाली रही है. एक्टर ने खूब मेहनत तो की ही है, इसके अलावा उनके साथ तो जिंदगी ने भी काफी बार खेला है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

कॉमेडी किंग कह लीजिए या फिर लोगों का हंसाने का सबसे बड़ा जरिया, कपिल शर्मा हर रोल में फिट बैठते हैं और उनकी कला उन्हें पूरी दुनिया में शोहरत दिलवा जा जाती है. कॉमेडी का दूसरा नाम ही कपिल बन गया है. उनका शो ही दर्शकों के मनोरंजन का सहारा दिखता है और उनके चुटकुले ही हंसने पर मजबूर करते हैं. लेकिन कपिल शर्मा ने अपने लिए ऐसा मुकाम कैसे बना लिया? कामयाब तो कई हुए लेकिन खुद को कॉमेडी किंग का तमगा कैसे दिलवा लिया?

Advertisement

पिता की मौत ने बदल दी कपिल की जिंदगी

कपिल की कहानी भी काफी संघर्ष वाली रही है. एक्टर ने खूब मेहनत तो की ही है, इसके अलावा उनके साथ तो जिंदगी ने भी काफी बार खेला है. जिस उम्र में दोस्तों संग घूमने और सैर सपाटा की फरमाइश रहती है, उस समय कपिल ने परिवार के लिए कमाना शुरू कर दिया था. 2004 में उनके पिता की कैंसर से मौत हो गई थी. पिता पंजाब पुलिस में संब इंस्पेक्टर थे, ऐसे में उनकी मृत्यु के बाद उन्हें भी पुलिस में आने का मौका दिया गया. लेकिन उनकी मंजिल अलग थी, सपने जुदा थे.

फोन बूथ पर किया काम

कपिल ने पुलिस की नौकरी करने से मना कर दिया. लेकिन क्योंकि परिवार को पालना था, ऐसे में एक PCO में काम करने लगे. पिता की मौत के बाद कुछ समय तक उन्होंने फोन बूथ पर काम कर ही पैसा कमाया. अब ऐसा कर कपिल ने अपने परिवार को तो संभाल लिया, लेकिन उनका खुद का सपना कही पीछे छूटता दिखा. गाना अच्छा गाते थे, लेकिन मौका नहीं था. कॉमेडी भी उस समय ठीक-ठाक कर लेते थे, लेकिन जानकारी का आभाव था. इसी वजह से कपिल का संघर्ष कुछ सालों तक चलता रहा और वे बस मौके की तलाश में दिन काटते रहे.

Advertisement

कैस मिला पहला मौका?

फिर साल 2008 ने दस्तक दी और इंडियन टेलीविजन ने भी बड़ा एक्सपेरिमेंट करने की ठान ली. उसी कड़ी में पहली बार देश में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज नाम का शो लॉन्च किया गया. उस शो के जरिए कई सारे उभरते स्टैंड अप कॉमिडियन्स को मौका दिया गया. सभी को एक प्लेटफॉर्म मिला और दर्शकों को हंसने का नया जरिया. उस शो के तीसरे सीजन के विजेता कपिल शर्मा रहे. संघर्ष वाले दिन उन्होंने पीछे छोड़े और वे अपने करियर में कॉमेडी को तवज्जो देना शुरू कर दिए. इसी का नतीजा रहा कि कपिल ने 6 बार कॉमेडी सर्कस की ट्रॉफी अपने नाम की. ये उनका एक अटूट रिकॉर्ड बन गया जो कभी नहीं टूट पाया.

करियर का टर्निंग प्वाइंट

अब शो मिले, ट्रॉफी मिली तो लोकप्रियता का ग्राफ भी समय के साथ बढ़ता गया. चेहरा लोगों के जहन में घर कर गया इसलिए कपिल शर्मा को मौके भी पहले से ज्यादा मिलने लगे. उन्हें कई बड़े शोज की होस्टिंग करने को मिल गई. कभी किसी दिग्गज के साथ स्टेज शेयर कर लिया तो कभी अपने दम पर ही अवॉर्ड नाइट को यादगार बना दिया. इसके बाद कपिल ने खुद का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू किया. कई सालों तक वे इसे करते रहे, और टीआरपी भी उन्हीं के टैलेंट को सलाम करती दिखी. इसके बाद सोनी के साथ सफर शुरू किया और द कपिल शर्मा शो लेकर आ गए. ये भी बड़ा सफल रहा और दर्शकों ने इसे भी खूब पसंद किया.

Advertisement

सफलता का बढ़ता ग्राफ

मतलब फोन बूथ पर काम कर पैसा कमाने वाले कपिल शर्मा अब टीवी के हीरो हैं, फिल्मों में एक्टिंग करते हैं और लोगों की नजर में द ग्रेट कॉमेडी किंग बन चुके हैं. उनकी निजी जिंदगी में गजब की चल रही है. गिन्नी संग शादी हो गई है और दो बच्चों के पिता भी बन लिए हैं. ऐसे में उनका सक्सेस वाला ग्राफ तो बस बढ़ने ही वाला है, नीचे जाने के लक्षण अभी दिखाई नहीं पड़ रहे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement