Advertisement

...तो क्या कपिल शर्मा की 'बर्बादी' के पीछे है मोहब्बत में बदले की कहानी?

कपिल के बर्ताव पर उनके खास दोस्त और फिल्म फिरंगी के डायरेक्टर राजीव ढींगरा ने एक इंटरव्यू में कई अहम खुलासे किए हैं.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

6 महीने बाद टीवी पर वापसी करने वाले कपिल शर्मा फिर विवादों में हैं. वे 25 मार्च को नए शो के साथ दर्शकों को गुदगुदाने लौटे थे. लेकिन अब शो के बंद होने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में कपिल ने अभद्र भाषा में कई ट्वीट किए, साथ ही एक वेबसाइट के एडिटर को फोन कर गालियां दीं. लगातार विवादों में रहने से कपिल की इंडस्ट्री में इमेज नेगेटिव होती जा रही है. कपिल के इस बर्ताव पर उनके खास दोस्त और फिल्म फिरंगी के डायरेक्टर राजीव ढींगरा ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कई अहम खुलासे किए हैं.

Advertisement

प्रीति है कपिल के डिप्रेशन की वजह

राजीव ने दावा किया कि कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस और उनकी बहन नीति ने कपिल की ये हालत की है. उन्होंने कहा, कपिल और मैं पंजाब के छोटे शहर से हैं. हमें ऐसी लड़कियों की तरह मैन्यूप्लेटिव नहीं हैं. कपिल के तनाव का कारण प्रीति है. उसने मुझे भी प्रताड़ित किया और कपिल के खिलाफ भड़काने की कोशिश की.

कपिल शर्मा के सपोर्ट में आए ये सेलेब्स, कहा- वे बुरे इंसान नहीं

प्रीति ने खाई कपिल को बर्बाद करने की कमस

कहते हैं, जैसे ही प्रीति को पता चला कि कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी करने जा रहे हैं. तभी से प्रीति ने कपिल को बर्बाद करने की कसम खा ली थी. प्रीति ने कपिल को दोस्तों को भी उसके खिलाफ कर दिया है. कपिल की जिंदगी की सारी कंट्रोवर्सी पिछले 1 साल में हुई है.

Advertisement

गिन्नी को पसंद नहीं करती थी प्रीति

राजीव ने बताया कि कपिल और गिन्नी तब से डेट कर रहे हैं जबसे से जालंधर में रहते थे. भारती ने प्रीति को गिन्नी के बारे में बताया था. प्रीति कपिल से कहा करती थी कि वे स्टार हैं और गिन्नी से बेहतर लड़की को डिजर्व करते हैं. प्रीति का मानना था कि गिन्नी छोटे शहर की लड़की है.

बंद होगा कपिल शर्मा का नया शो? चैनल ने बुलाई मीटिंग

सुनील ग्रोवर ने किया कपिल का इस्तेमाल

राजीव ढींगरा का कहना है कि उस दौरान कपिल और सुनील ग्रोवर अच्छे दोस्त थे. लेकिन सुनील ने अपने फायदे के लिए कपिल का इस्तेमाल किया. हम दोस्त कपिल को पॉजिटिव रखने की कोशिश करते थे. प्रीति जबरदस्ती कपिल की जिंदगी में आई.

कपिल शर्मा के सपोर्ट में आईं 'भाबी जी', मीडिया से की ये अपील

प्रीति ने दी इंडस्ट्री से निकलवाने की धमकी

उन्होंने आगे कहा, कपिल बहुत इमोशनल इंसान हैं. प्रीति उनकी कमजोरी का फायदा उठा रही है. वे हम दोनों को धमकाते हुए कहती हैं कि हम दोनों मुंबई से नहीं हैं इसलिए वे हमें इंडस्ट्री से बाहर करवा देगी. कपिल को अब लगता है कि जितना उसने इतने सालों में कमाया सारा खो दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement