Advertisement

'आपने मेरी मांग भरी थी','पत्नी' की बात सुन टेंशन में आए Kapil Sharma, बोले- मुझे बिल्कुल याद नहीं

कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से टेलीकास्ट होने वाला है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी एंटरटेनिंग है. इसमें कपिल और सुमोना की खट्टी मीठी नोकझोंक को शेयर किया गया है. कप्पू शर्मा को उनकी पत्नी बिंदू को याद दिलाने की भरपूर कोशिश हो रही है. मगर वे पत्नी से जुड़ी बात याद नहीं करना चाहते.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

फैंस का इंतजार बस खत्म होने ही वाला है. 10 सितंबर से द कपिल शर्मा शो सीजन 4 आपके टीवी स्क्रीन पर होगा. नए परिवार के साथ नए लुक और टशन में कपिल शर्मा कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाने वाले हैं. शो के अब तक जो भी प्रोमो सामने आए हैं, उन्हें काफी पसंद किया गया है. सबसे मजेदार प्रोमो कपिल और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती के बीच नोकझोंक वाले हैं.

Advertisement

कपिल-सुमोना की नोकझोंक

सोनी टीवी के इंस्टा हैंडल पर कपिल और सुमोना की खट्टी मीठी नोकझोंक को शेयर किया गया है. ये प्रोमो वीडियो काफी एंटरटेनिंग है. इसमें सबके प्यारे कप्पू शर्मा को उनकी पत्नी बिंदू को याद दिलाने की भरपूर कोशिश हो रही है. मगर कप्पू शर्मा हैं कि वो पत्नी से जुड़ी कोई भी बात याद नहीं करना चाहते हैं. कप्पू शर्मा के सास ससुर इस कोशिश में लगे हैं कि किसी तरह से उनके दामाद को अपनी पत्नी याद आ जाए. पर कप्पू ने तो ऐसा कुछ याद करने से मना कर दिया है.

कपिल ने क्यों कहा- लॉकडाउन वाली शादी कैंसिल

प्रोमो में सुमोना कपिल से कहती हैं- शर्मा जी हमारी शादी हुई थी दो साल पहले. जवाब में कपिल कहते हैं- लॉकडाउन में जो भी हुआ था कैंसिल. वो मैं नहीं मानता. ये जवाब सुन सुमोना चौंक जाती हैं. फिर कपिल के ससुर उन्हें याद दिलाने की कोशिश कराते हैं. वे कपिल को अपनी उंगली दिखाकर पूछते हैं ये कितने नंबर हैं, कपिल उनका तो सही जवाब देते हैं. मगर जब बीवी की तरफ इशारा किया जाता है तो कहते हैं- पता नहीं. कपिल कहते हैं- ये वाली पर मैं नहीं मानना वाला, कोई और पीस है तो मुझे दिखाओ. कपिल की सास कहती है- आपको याद है जैसे ही आप गेट पर पहुंचे थे 11 सालियों ने आपकी आरती उतारी थी. तब कपिल कहते हैं- उसमें 1 असली थी बाकी 10 लड़कों को आपने साड़ी पहनाई थी.

Advertisement

क्या ऑनस्क्रीन पत्नी को पहचान पाएंगे कपिल?
तभी सुमोना कहती हैं- उसके बाद आपने मेरी मांग भरी थी. इतनी सी बात सुनते ही कपिल लाउड होकर कहते हैं- वो मुझे बिल्कुल याद नहीं है. इस  सीन को वहां बैठी ऑडियंस और परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह काफी  एंजॉय कर रहे थे.

इसबार शो में कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह नजर नहीं आएंगे. उनके शो में नहीं दिखने से फैंस निराश तो हैं. मगर कपिल ने फैंस को एंटरटेन करने की पूरी तैयारी कर ली है. 5 नए चेहरों को शो में लिया गया है. अब 10 सितंबर को ही मालूम पड़ेगा कि कपिल शर्मा का ये नया  परिवार लोगों को कितना हंसा पाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement