Advertisement

कप‍िल शर्मा शो: मां को शुक्र‍िया कहते हुए इमोशनल हुए काॅमेडी किंग

सोनी टीवी के सुपरह‍िट शो द कप‍िल शर्मा शो में आने वाला वीकेंड बहुत खास होगा, क्योंकि इस बार 12 मई को मदर्स डे का खास सेल‍िब्रेशन होने जा रहा है. इस जश्न में कप‍िल शर्मा की मां नजर आएंगी, ज‍िनका वेलकम खास अंदाज में कप‍िल शर्मा करते नजर आएंगे.

कप‍िल शर्मा कप‍िल शर्मा
aajtak.in
  • ,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

सोनी टीवी के सुपरह‍िट शो द कप‍िल शर्मा शो में आने वाला वीकेंड बहुत खास होगा, क्योंकि इस बार 12 मई को मदर्स डे का खास सेल‍िब्रेशन होने जा रहा है. इस जश्न में कप‍िल शर्मा की मां नजर आएंगी, ज‍िनका वेलकम खास अंदाज में कप‍िल शर्मा करते नजर आएंगे.

आने वाले एप‍िसोड का एक खास प्रोमो सोशल मीड‍िया पर शेयर किया गया है. इस वीड‍ियो में कप‍िल ऑड‍ियंस का वेलकम करते हुए कहते हैं, सारी दुनिया आपसे पूछती है कि आप कितना कमाते हैं लेकिन एक मां ही ऐसी होती है जो आपसे पूछती है कि आपने खाना खाया है या नहीं? इसके बाद कप‍िल स्टेज पर अपनी मां को बुलाते हैं, कपिल अपनी मां से पूछते हैं कि आपको शो पर आकर कैसा लगता है तो वो बताती हैं कि, ‘तुझे सामने देखकर बहुत अच्छा लगता है.’ मां का जवाब सुनकर कप‍िल की इमोशनल हो जाते हैं.

Advertisement

मदर्सडे स्पेशल शो में गेस्ट कौन आने वाला है इसका खुलासा तो नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शो कप‍िल शर्मा की मां गेस्ट सकती हैं. . कप‍िल शर्मा ने इस खास वीड‍ियो को शेयर करते हुए ल‍िखा, अगले वीकेंड शो में सुपरस्टार होंगी मेरी मां. मदर्स डे स्पेशल. कप‍िल शर्मा के लिए ये मौका बेहद खास है क्योंकि उनके हर शो पर मां नजर आती हैं लेकिन इस बार ज‍ब मां गेस्ट बनकर आईं तो कपि‍ल उन्हें सम्मान देते हुए इमोशनल नजर आए.

बता दें कप‍िल शर्मा शो इन द‍िनों टीआरपी चार्ट पर अपनी खास जगह बनाए हुए है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस वीकेंड शन‍िवार को शो में बधाई हो स्टार नीना गुप्ता और गजराज राव बतौर मेहमान आए थे. रव‍िवार को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के स्टार टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतार‍िया नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement