Advertisement

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो पर पहुंचे अनिल कपूर-सतीश कौशिक, प्रोमो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा, अनिल कपूर की फिटनेस की तारीफ करते हैं. वहीं, सतीश कौशिक की फिजीक का मजाक उड़ाते हैं. हाल ही में अनिल कपूर की फिल्म 'बेटा' को रिलीज हुए 30 साल हुए हैं.

सतीश कौशिक, कपिल शर्मा सतीश कौशिक, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • 'थार' का प्रमोशन करने पहुंचे अनिल कपूर
  • सतीश कौशिक संग साथ आए नजर
  • कपिल के शो पर लगने वाले हैं हंसी के ठहाके

देखा जाए तो हर किसी का वीकेंड कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' बिना देखे अधूरा सा नजर आता है. यह शो इस बार नए सीजन और नए गेस्ट्स के साथ वापसी कई महीनों पहले ही कर चुका है. कपिल शर्मा अपने नए पंचेज लेकर आए हैं. मजेदार किस्सों की बरसात शो में हो रही है. साथ ही इसमें आने वाले गेस्ट्स हंसी के ठहाके लगाते दिखाई देते हैं. 

Advertisement

कपिल के शो का नया प्रोमो वायरल
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल पेज पर 'द कपिल शर्मा शो' का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनिल कपूर, मुक्ति मोहन और सतीश कौशिक नजर आ रहे हैं. यह स्टार कास्ट फिल्म 'थार' का प्रमोशन करने के लिए आई है. नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है. कपिल शर्मा अपने मजेदार पंचेज से पूरी स्टार कास्ट की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं और सबसे पहले कॉमेडियन ने अपने निशाने पर सतीश कौशिक को लिया है. 

प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा, अनिल कपूर की फिटनेस की तारीफ करते हैं. वहीं, सतीश कौशिक की फिजीक का मजाक उड़ाते हैं. हाल ही में अनिल कपूर की फिल्म 'बेटा' को रिलीज हुए 30 साल हुए हैं. अनिल के बेटे हर्षवर्धन कपूर 31 साल के हैं, लेकिन आज भी अनिल कपूर 30 साल पहले जितने ही यंग और स्मार्ट नजर आते हैं. कपिल कहते हैं कि आज भी आप 30 साल बाद वैसे ही दिखते हैं. इसपर सतीश कौशिक कहते हैं कि अनिल ने खुद की बॉडी को काफी मेनटेन रखा है. कपिल इसपर सतीश कौशिक की चुटकी लेते हुए कहते हैं कि सतीश सर का भी मानना पड़ेगा, 30 साल पहले भी बाप का रोल कर सकते थे और आज भी कर सकते हैं. जैसे ही कपिल शर्मा यह बात कहते हैं ऑडियन्स समेत, अर्चना पूरन सिंह, अनिल कपूर और खुद सतीश कौशिक इसपर हंसने लगते हैं. 

Advertisement

Kapil Sharma को याद आए पुराने दिन, बोले- अगर बताया कि शुरुआत कैसी की तो लोग हंसेंगे

सिर्फ इतना ही नहीं, कपिल शर्मा, अनिल कपूर की भा टांग खींचते नजर आते हैं. जब एक्टर्स स्टेज पर एंट्री ले रहे होते हैं तो अनिल कपूर, कपिल शर्मा को टाइटली गले लगाते हैं. इसपर कपिल कहते हैं कि आपने मुझे माधुरी तो नहीं समझ लिया. इसपर भी सभी लोग ठहाके लगाकर हंसते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement