Advertisement

Kapil Sharma की मां को घर में नहीं बैठने देतीं बहू Ginni Chatrath, बोलीं- वो कहती है...

कपिल शर्मा ने अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह से अपनी मां का परिचय करवाया. कपिल ने कहा कि मेरी मां उनसे शादी करने के लिए कहती रहती थीं. लेकिन अब जब मैं शादीशुदा हूं, तो मां अपनी बहू गिन्नी चतरथ के साथ घर पर नहीं बैठती हैं. इस पर कपिल शर्मा की मां ने ऐसा जवाब दिया कि सुनकर सभी हंस पड़े. 

परिवार के साथ कपिल शर्मा परिवार के साथ कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • कपिल शर्मा शो में पहुंचे अभिषेक
  • कपिल की मां ने की बहू गिन्नी की शिकायत
  • कपिल बोले- मां नहीं बिताते गिन्नी संग समय

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के चर्चे हर तरफ है. 'द कपिल शर्मा शो' में हर वीकेंड नए सेलेब्स अपनी फिल्म का मनोरंजन करने आते हैं. इस शनिवार को फिल्म 'बॉब बिस्वास' के एक्टर अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह, कपिल के शो पर पहुंचे थे. कपिल शर्मा ने दोनों के साथ जमकर मस्ती की. इस एपिसोड की ऑडियंस में कपिल शर्मा की मां हमेशा की तरह शामिल थीं. ऐसे में कपिल ने अपनी मां से भी बातचीत की.

Advertisement

कपिल की मां ने की बहू की शिकायत

कपिल शर्मा ने अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह से अपनी मां का परिचय करवाया. कपिल ने कहा कि मेरी मां उनसे शादी करने के लिए कहती रहती थीं. लेकिन अब जब मैं शादीशुदा हूं, तो मां अपनी बहू गिन्नी चतरथ के साथ घर पर नहीं बैठती हैं. इस पर कपिल शर्मा की मां ने ऐसा जवाब दिया कि सुनकर सभी हंस पड़े. 

कपिल शर्मा की मां ने कहा, 'बहू मुझे बैठने नहीं देती क्या करूं?' कपिल शर्मा की मां ने कहा, 'वो कहती है जल्दी जाओ शो पर. वो जल्दी सूट निकाल देती है.' कपिल की मां की इन बातों को सुनकर अभिषेक और चित्रांगदा सहित शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

अभिषेक बच्चन से क्यों बोले कपिल, शो से निकल जाओ फिर...

अमिताभ बच्चन ने पूछा था ये सवाल

Advertisement

कपिल शर्मा ने अभिषेक बच्चन को बताया बताया कि उनकी मां सूरत में 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शूटिंग में उनके साथ थीं. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि कपिल को जन्म देने से पहले उन्होंने क्या खाया था? इस पर उन्होंने मासूमियत से जवाब दिया, 'दाल फुल्का.'

फ्लाइट में क्रिकेटर्स से टकराए कपिल शर्मा, शेयर की तस्वीर बोले - Guess करो

मुश्किल वक्त में साथ थी गिन्नी

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बात करें तो दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. दोनों कॉलेज के वक्त से एक-दूसरे को जानते थे. कपिल शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह उदास थे और संघर्ष कर रहे थे, उस वक्त गिन्नी उनके साथ खड़ी थीं. कपिल शर्मा ने कहा था कि संघर्ष के वक्त आपको नहीं लगता कि कुछ भी बदलेगा, क्योंकि उस समय सभी चीजें नकारात्मक लगती हैं. लेकिन उस वक्त मेरे परिवार ने मुझे ताकत दी. मेरी पत्नी गिन्नी ने मेरे साथ खड़ी रहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement