Advertisement

Kapil Sharma Netflix Special I'm Not Done Yet: जब अंडरवर्ल्ड से डरकर कपिल शर्मा ने अंडरवियर में छिपाए रुपये

Kapil Sharma Netflix Special I'm Not Done Yet: कपिल शर्मा ने बताया कि वह 1200 रुपये लेकर पहली बार मुंबई आए थे. कपिल कहते हैं, 'ग्रेजुएशन के बाद तीन महीने का ब्रेक होता है ना. मैं उसमें 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था पहली बार स्ट्रगल करने. मेरे साथ मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त भी थे. हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है. ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिये थे.'

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • जब पहली बार मुंबई गए थे कपिल
  • 1200 रुपये लेकर दोस्तों संग आए कपिल
  • पिता को इस बात की थी खुशी

कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स स्पेशल I'm Not Done Yet स्ट्रीम हो चुका है. इस कॉमेडी स्पेशल में कपिल शर्मा अपनी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से सुनाते नजर आ रहे हैं. शो I'm Not Done Yet में कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी, करियर, माता-पिता, पत्नी गिन्नी और डिप्रेशन तक हर चीज के बारे में बात की है. साथ ही कपिल शर्मा ने बताया कि जब वह पहली बार मुंबई आए, तो उनका एक्सपीरियंस कैसा था. 

Advertisement

1200 लेकर मुंबई आए थे कपिल

कपिल शर्मा ने बताया कि वह 1200 रुपये लेकर पहली बार मुंबई आए थे. कपिल कहते हैं, 'ग्रेजुएशन के बाद तीन महीने का ब्रेक होता है ना. मैं उसमें 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था पहली बार स्ट्रगल करने. मेरे साथ मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त भी थे. हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है. ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिये थे.'

कपिल ने आगे कहा, 'लोग बहुत कहते हैं मैं मुंबई आया तो गरीब था स्टेशन पर सोया. मैं बताना चाहूंगा कि ऐसा होता नहीं है. पुलिस वाले डंडा मारकर भगाते हैं आदमी को सोचने का मौका भी नहीं मिलता. मैं और मेरे दोस्त दादर स्टेशन उतरे थे रात को साढ़े 11 बजे. फिर वहां से हम दोस्त के रिश्तेदार के घर गए. उन्होंने हमसे पूछा नाश्ता करोगे? मैंने कहा हां. तो उन्होंने हमें पोहा दे दिया. वो पोहा देखकर मैं कंफ्यूज हो गया था. मुझे लगता कि उसने साथ कुछ और भी मिलेगा. क्योंकि मैंने कभी ऐसा खाली पोहा जिंदगी में कभी खाया ही नहीं था.'

Advertisement

Anubhav Singh Bassi: Kapil Sharma को जब टीचर्स बताते थे 'निकम्मा', मजेदार है किस्सा

लिफ्ट में घूमा करते थे दोस्तों के साथ 

मुंबई आने के बाद कपिल शर्मा के लिए कई चीजें नई थीं. कपिल इस बारे में अपने कॉमेडी स्पेशल में बताते हैं, 'पोहा के साथ-साथ हमारे लिए लिफ्ट भी नई चीज थी. अमृतसर में तो तब इतनी बड़ी बिल्डिंग नहीं होती थी. तो हम मजे में अलग-अलग जगह लिफ्टों में ऊपर-नीचे जाते रहते थे और खुश होते थे. ऐसे ही एक दिन हम गलती से टी-सीरीज के ऑफिस पहुंच गए थे.'

मजदूरी करने के बारे में आए थे ख्याल 

हम पैसे होने की वजह से कपिल और उनके दोस्तों ने मुंबई में ताड़ी पीना शुरू किया था. कपिल कहते हैं कि जब उनके तीन महीने खत्म होने लगे तो उन्हें ताड़ी पीकर ख्याल आने लगे कि वह मुंबई मजदूरी ही कर सकते थे. जुहू बीच पर तेल मालिश का काम कर लेते. मेहंदी लगानी आती है वही लगा देते. वरना वड़ा-पाव की रेड़ी लगा लेते. हालांकि पैसे, छुट्टी और ताड़ी खत्म होने के बाद वह वापस अमृतसर अपने घर चले गए थे. 

'फिरंगी' के फ्लॉप होने का कपिल शर्मा पर हुआ ऐसा असर, बढ़ गया 20 किलो वजन

पिता ने खुशी में पिलाई थी बियर

Advertisement

कपिल शर्मा के पिता को उनके मुंबई जाने की सबसे ज्यादा खुशी हुई थी. इस बारे में कपिल ने कहा, 'मुंबई से घर वापस जब मैं गया तब मैंने देखा कि मेरे डैडी बहुत खुश थे. उन्होंने हमारे लिए फ्रिज में बियर मंगवा कर रखी थी. उन्होंने मुझे कहा कि शाम को अपने दोस्तों को घर ले आ. मुंबई से आने के बाद लोग मुझे ताने बहुत मार रहे थे. ऐसे में मैं डरा हुआ था कि डैडी कहीं बियर पिलाकर तो नहीं डांटने वाले हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वो बहुत खुश थे. उन्होंने मुझे और मेरे दोस्तों को बियर पिलाई, खूब हंसी-खुशी वक्त बिताया. वो पहली और आखिरी बार था जब मैंने अपने पिता के साथ बैठकर बियर पी थी. क्योंकि उसके कुछ समय बाद फिर वो चल बसे थे. पर तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे बाप जैसा दिखने वाला ये आदमी कुछ और भी है.'

कपिल शर्मा ने अपने शो में यह भी बताया कि पिता की मौत के काफी समय बाद उन्हें थिएटर की कुछ तस्वीरें मिली थीं. तब कपिल को एहसास हुआ कि उनके पिता थिएटर में काम करते थे. लेकिन परिवार को चलाने के लिए उन्होंने अपने सपने को त्याग दिया था. तब कपिल शर्मा को यह भी समझ आया कि उनके पहली बार मुंबई से लौटने पर पिता इतने खुश क्यों थे. कपिल कहते हैं कि शायद उन्हें लगा होगा कि जो सपना मैंने देखा था वो पूरा नहीं हुआ. लेकिन कम से कम मेरा बेटा मुंबई घूमकर तो आया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement