Advertisement

जब अपनी शादी में स्टेज से भाग गए थे कपिल शर्मा, मजेदार है किस्सा

हाल ही में हाल ही में शो में राज बब्बर और जया प्रदा ने शिरकत की. इस दौरान कपिल शर्मा दोनों से कई सारे रोचक सवाल पूछते नजर आए. इसी संदर्भ में उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा भी एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

कपिल शर्मा संग गिन्नी चतरथ कपिल शर्मा संग गिन्नी चतरथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

द कपिल शर्मा शो में महमानों के आने का सिलसिला जारी है और हर हफ्ते कोई ना कोई मेहमान कपिल शर्मा के शो में दस्तक देता है. इस दौरान कपिल शर्मा सेलेब्स से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े रोचक सवाल पूछते नजर आते हैं. हाल ही में हाल ही में शो में राज बब्बर और जया प्रदा ने शिरकत की. इस दौरान कपिल शर्मा दोनों से कई सारे रोचक सवाल पूछते नजर आए. इसी संदर्भ में उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा भी एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने उस पल के बारे में बताया जब कपिल शर्मा को अपनी शादी बीच में छोड़ कर ही भागना पड़ा था. 

Advertisement

शो में कपिल ने एक्टर-पॉलिटिशियन राज बब्बर से पूछा कि क्या वे किसी भी समारोह में शामिल होते थे तो व्यक्तिगत रूप से स्टेज का जायजा लेते थे. इस पर जवाब देते हुए राज बब्बर ने कहा कि- जब मैंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की थी उस दौरान हमारी रैली में कई सारे फैन्स आते थे. हम उन्हें पुश नहीं करना चाहते थे. मगर कुछ तो ऐसे थे जो कूदकर चढ़ जाते थे स्टेज पर. भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो जाती थी. स्टेज एक साथ इतने सारे लोगों का भार संभाल नहीं पाता था और टूट जाता था. इसी डर से मैं व्यक्तिगत रूप से एक बार सुनिश्चित कर लेता था कि स्टेज मजबूत है या नहीं.

 

जब अपनी ही शादी में भाग गए थे कपिल शर्मा- 

इसी से रिलेट करते हुए कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ संग अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- मैं इससे रिलेट कर सकता हूं. ऐसा मेरी खुद की शादी में भी हो चुका है. बहुत सारे लोगों ने स्टेज को घेर लिया था. मैं भागते हुए अपने कमरे में आया और फिर बाहर नहीं निकला. कपिल शर्मा शो में कई दफा अपनी वाइफ गिन्नी का जिक्र करते हैं. कपल इतने पॉपुलर हैं कि किसी ना किसी बात पर उनका जिक्र हो ही जाता है. इस शादी से कपिल को अनायरा शर्मा नाम की एक बेटी है. कपिल शर्मा अपनी बेटी संग सोशल मीडिया पर क्यूट फोटोज शेयर करती रहती हैं जो दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement