
कॉमेडियन कपिल शर्मा आजकल कई वजहों के कारण सुर्खियों में आए हुए हैं. खासकर अपने आने वाले स्टैंडअप कॉमेडी शो 'आय एम नॉट डन येट' के चलते. 28 जनवरी को कपिल शर्मा का यह स्टैंडअप कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. फैन्स इस शो के छोटे-छोटे क्लिप्स देख काफी एक्साइटेड महसूस कर रहे हैं. कॉमेडियन इस शो के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने बताया कि आखिर जीवन में उन्हें कॉमेडी से ज्यादा क्या पसंद है. पूरा किस्सा शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कहा कि आजतक जीवन में जो कुछ भी मिला, उससे कहीं ज्यादा मैं अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ से प्यार करता हूं.
कपिल ने सुनाया किस्सा
कपिल कहते हैं कि गिन्नी जालंधर के गर्ल्स कॉलेज में थी. वह मेरे से करीब तीन या चार साल छोटी थी. मैं अपना पीजी डिप्लोमा कमर्शियल आर्ट्स में कर रहा था और मुझे पॉकेट मनी की बहुत जरूरत थी. मैं हमेशा से ही थिएटर्स में पार्टीसिपेट करता था और दूसरे कॉलेज जाता था. गिन्नी मेरी स्टूडेंट थी और काफी होशियार भी थी. गिन्नी स्किट्स में काफी अच्छी थी, इसलिए मैंने उसे अपना असिस्टेंट बना लिया था. वह एक अच्छे परिवार से भी ताल्लुक रखती थी. मुझे आज भी याद है कि वह नई-नई गाड़ियों से रोज कॉलेज आती थी और मैं अपने स्कूटर पर.
कपिल ने आगे कहा कि गिन्नी को मेरे से पहले प्यार हुआ, लेकिन मुझे हमेशा अपने क्लास डिफ्रेंस के वजह से डाउट्स थे कि कुछ भी हो सकता है. मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि गिन्नी मुझे बहुत पसंद करती है, लेकिन मैंने उसे सीरियसली नहीं लिया. मुझे नहीं लगा था कि हम दोनों के बीच कुछ भी होना मुमकिन है. लेकिन भगवान बेहद अच्छा रहा और मैं खुशकिस्मत रहा कि मेरी गिन्नी से शादी हुई. मुझे हमेशा से गिन्नी ने बहुत सपोर्ट किया है. मुझे आज भी याद है कि जब मैं अपने बहुत ही खराब फेज में था तो मैंने लाइफ में सही दिशा अपनाई थी. गिन्नी संग शादी रचाई थी जो कि मेरा पहला सही कदम था. आज, मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे दो बच्चे हैं.
कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स स्पेशल का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. यह कॉमेडी स्पेशल 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसके अलावा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर धमाल मचाने में लगा हुआ है. इस वीकेंड कपिल के शो में भोजपुरी स्टार्स निरहुआ, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी शिरकत करने वाले हैं.