
कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी के सबसे अमीर और बढ़िया कॉमेडियन में गिने जाते हैं. कपिल शर्मा ने अपने अभी तक के करियर में कई सफलताएं पाईं हैं. लेकिन फिर भी उनके मन में कुछ नया कर दिखाए ही चाहत थी. यही चाहत उन्हें नेटफ्लिक्स तक खींच लाई. कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स स्पेशल I'm Not Done Yet स्ट्रीम हो चुका है.
कॉमेडी के साथ-साथ इमोशंस से भरा है कपिल का शो
इस शो के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं. कपिल शर्मा भी अपने स्टैंडअप स्पेशल का प्रमोशन लगातार कर रहे हैं. इस नेटफ्लिक्स स्पेशल को स्ट्रीम होने से पहले से दर्शकों का प्यार मिल रहा है. कपिल शर्मा का यह कॉमेडी स्टैंडअप स्पेशल शो कई मजेदार किस्सों, इमोशंस और कपिल शर्मा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव की कहानियों से भरा हुआ है.
किसने करवाई थी कपिल की नेटफ्लिक्स से डील?
शो में कपिल ने अपने जन्म से लेकर आज तक की सभी बातों के बारे में बताया है. उन्होंने अपने विवादों, डिप्रेशन, माता-पिता, भाई, शादी, पत्नी गिन्नी चतरथ और बच्चों तक सभी के बारे में बात की है. इस दौरान कपिल शर्मा ने यह भी बताया कि उनकी नेटफ्लिक्स के साथ डील आखिर किसने करवाई है.
'कपिल शर्मा शो की गिरी रेटिंग, सलमान खान ने तोड़े हाथ पैर' क्यों बोले कॉमेडियन
कपिल शर्मा कहते हैं- तीन साल की शादी में मेरे दो बच्चे हो गए. लॉकडाउन में मेरी बीवी मुझसे परेशान हो गई थी. जब वैक्सीन आई तो उनसे मुझे जल्दी से वैक्सीन लगवाई और बोला काम पर क्यों नहीं जाते. उसी ने मेरी नेटफ्लिक्स के साथ डील करवाई है.
कपिल की तरह गिन्नी भी हैं मजाकिया
कपिल की इस बात को सुनकर सभी जोर से हंस पड़े. कपिल ने अपने शो में पत्नी गिन्नी चतरथ से बात भी की. उन्होंने पत्नी गिन्नी से पूछा कि आखिर उन्होंने अमीर परिवार से होते हुए सेकंड हैंड स्कूटर वाली कपिल को अपने पति के रूप में क्यों चुना. तब गिन्नी चतरथ ने मजाक में कहा- मैंने सोचा गरीब का भला ही कर दूं.
Kapil Sharma-Krushna Abhishek के बीच कभी नहीं आईं दूरियां, कॉमेडियन ने कही ये बड़ी बात
इसके अलावा अपील ने बीवी गिन्नी से पूछा कि तुम्हारे भी कुछ सपने होंगे. गिन्नी ने कहा जो लोग सोते हैं वो सपने देखते हैं. तुम मुझे सोने ही कहां देते हो. इसपर कपिल शर्मा की बोलती बंद हो गई. उन्होंने कहा गिन्नी के हाथ से माइक ले लो. मैं नहीं चाहता नेटफ्लिक्स वाले इसे कॉमेडी स्टैंडअप के लिए साइन कर लें.