Advertisement

कनाडा पुलिस अफसरों के बीच Kapil Sharma, यूजर बोले- '...गिरफ्तार करेंगे'

उनकी एक सेल्फी में कप‍िल, हैमिलटन पुल‍िस डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस फोटो को शेयर कर एक यूजर ने ह्यूमरस अंदाज में कप‍िल की तारीफ की.

कप‍िल शर्मा कनाडा पुल‍िस ऑफ‍िसर्स के साथ  कप‍िल शर्मा कनाडा पुल‍िस ऑफ‍िसर्स के साथ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा ने कनाडा में अपने लाइव शोज से समां बांध दिया है. लाखों की तादाद में लोग उन्हें देखने शो में पहुंचे थे. शो में जुटी भीड़ बताती है क‍ि कप‍िल सिर्फ भारत ही नहीं बल्क‍ि विदेश में भी भारी संख्या में अपनी फैन फॉलोइंग रखते हैं. इस बीच कॉमेड‍ियन ने कनाडा के पुल‍िस ऑफ‍िसर्स के साथ अपनी सेल्फी शेयर की थी. इस सेल्फी पर अब लोगों के मजेदार कमेंट्स वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

उनकी एक सेल्फी में कप‍िल, हैमिलटन पुल‍िस डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस फोटो को शेयर कर एक यूजर ने ह्यूमरस अंदाज में कप‍िल की तारीफ की. यूजर ने लिखा- 'कप‍िल शर्मा थोड़ा संभल के- अमेर‍िकन जेल में इलेक्ट्रॉन‍िक चक्की होती है....ढेर सारा प्यार- आप ऐसे ही दुन‍िया को हमेशा एंटरटेन करते रहें.' यूजर के इस ट्वीट पर कप‍िल ने उन्हें धन्यवाद दिया. 

TV की बहुओं को पछाड़ा, Rubina Dilaik नहीं ये खिलाड़ी है KKK12 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, नाम सुनकर होंगे हैरान

यूजर्स के मजेदार कमेंट्स 

यूजर और कप‍िल के इस शॉर्ट इंटरैक्शन पर कई लोगों ने ट्वीट पर मजेदार कमेंट्स किया है. एक यूजर ने लिखा- 'कप‍िल भाई अब तो विदेशी भी फैन हो गए...सेल्फी ले रहे हैं आपके साथ...अब तो आपको मुझे अपने शो पे बुला लेना चाह‍िए.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'कोई ना ऐसे छोटे छोटे शहरों में ये बड़ी बड़ी बातें होती रहती है. इन पुल‍िस वालों को कहो पाजी थोड़ा पेट कम कर ले. भारत से ट्रेन‍िंग लेकर आए हुए लगते हैं.' एक अन्य ने लिखा- 'पहले सेल्फी लेंगे उसके बाद नो पार्क‍िंग में गाड़ी खड़ी करने के जुर्म में ग‍िरफ्तार करेंगे.'   

Advertisement

KBC 14 से जुड़ा 75 लाख का नया ट्विस्ट, बढ़ी प्राइज मनी, कितने करोड़ का होगा जैकपॉट?

कनाडा के मंत्री संग कप‍िल की  BTS फोटो 

कप‍िल के इन फोटोज से साफ जाह‍िर है क‍ि वे कितनों को अपना फैन बना चुके हैं. इससे पहले उन्होंने कनाडा के मिन‍िस्टर Victor Fedeli संग BTS फोटोज शेयर की थीं. फोटो में कप‍िल और विक्टर कैमरे पर पोज देते और एक-दूसरे से हाथ मिलाकर ठहाके लगाते नजर आए थे. विक्टर के ट्वीट को री-शेयर कर कप‍िल ने उन्हें धन्यवाद दिया था. उन्होंने लिखा- 'आने के लिए और हमारे शो को और खास बनाने के लिए धन्यवाद मिस्टर फेडेली, सम्मन‍ित हुआ.'  

कप‍िल इन दिनों यूरोप टूर में अपनी टीम के साथ जमकर शोज कर रहे हैं. उनके साथ कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभ‍िषेक और चंदन प्रभाकर हैं. शोज से कप‍िल की फोटोज तो सामने आ चुकी हैं, अब फैंस उनकी टीम की फोटोज का इंतजार कर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement