Advertisement

कपिल शर्मा के बच्चों का पहला रक्षाबंधन, भाई को राखी बांधते हुए दिखीं अनायरा

फोटोज में अनायरा भाई त्रिशान को हाथ में राखी बांधती नजर आ रही हैं. राखी के लिए कपिल ने अपने बच्चों के एक जैसे कलर के कपड़े पहनाए. दोनों ब्लू और व्हाइट कलर के कपड़ों में क्यूट दिखें. अनायरा ने गोल्डन हेयरबैंड भी लगाया हुआ था.

बच्चों के साथ कपिल बच्चों के साथ कपिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • दो बच्चों के पिता हैं कपिल शर्मा
  • कपिल के बच्चों की फोटोज सोशल मीडिया पर होती हैं वायरल
  • कपिल शर्मा के बच्चों की राखी

कॉमेडियन कपिल शर्मा दो बच्चों के पिता हैं. उन्हें एक बेटी अनायरा है और एक बेटा त्रिशान. कपिल के बच्चों की फोटोज अक्सर वायरल होती हैं. अब कपिल ने अपने बच्चों की साथ में पहली राखी की फोटो शेयर की है. उन्होंने एक कोलाज फोटोज इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. 

भाई को राखी बांधती दिखीं अनायरा
फोटोज में अनायरा भाई त्रिशान को हाथ में राखी बांधती नजर आ रही हैं. राखी के लिए कपिल ने अपने बच्चों के एक जैसे कलर के कपड़े पहनाए. दोनों ब्लू और व्हाइट कलर के कपड़ों में क्यूट दिखें. अनायरा ने गोल्डन हेयरबैंड भी लगाया हुआ था. चूड़ी और बिंदी लगाए अनायरा की क्यूटनेस का जवाब नहीं अनायरा हाथ में राखी लिए दिख रही हैं. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा का बेबी शावर, पति राजीव संग दिए घर की बालकनी में पोज
 

कपिल शर्मा के बच्चे

7 साल तक रिलेशनशिप में रहे आशा नेगी-ऋत्विक धनजानी, इस वजह से टूटा उनका 'पवित्र रिश्ता'?

 
बता दें कि कपिल की शादी गिन्नी चतरथ के साथ हुई है. उन्हें पहला बच्चा (अनायरा) 10 दिसंबर 2019 में हुआ. वहीं दूसरा बच्चा (त्रिशान) इसी साल 1 फरवरी को हुआ है. कपिल ने त्रिशान के जन्म के वक्त अपनी फैमिली के साथ समय बिताने का फैसला लिया था. उनका शो द कपिल शर्मा शो जनवरी में बंद हो गया था.  

शुरू हुआ द कपिल शर्मा शो?
अब कपिल अपने फेमस शो के साथ वापस आ गए हैं. पहले एपिसोड में अजय देवगन अपनी फिल्म भुज को प्रमोट करते नजर आए. दूसरे सीजन में अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम को प्रमोट करते दिखे. दोनों ही एपिसोड्स हंसी के डोज से लबरेज थे. शो में इस बार भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुमोना, सुदेश लहरी, कीकू शारदा जैसे कॉमेडियन हैं. वहीं अर्चना पूरन सिंह भी शो का हिस्सा हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement