Advertisement

एक साल के हुए Kapil Sharma के बेटे Trishaan, कॉमेडियन बोले- जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया

कपिल ने बेटे त्रिशान के फर्स्ट बर्थडे पर उनकी फोटो शेयर की है. फोटो में क्यूट लिटिल त्रिशान ने व्हाइट कलर की स्टाइलिश शर्ट पहनी हुई है, जिसपर ब्लैक कलर की बो टाई लगी है. त्रिशान ने ब्लू कलर के गॉगल्स भी लगाए हुए हैं, जिसमें वो लिटिल प्रिंस लग रहे हैं. 

कपिल शर्मा अपने बच्चों के साथ कपिल शर्मा अपने बच्चों के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • कपिल शर्मा के बेटे 1 साल के हो गए हैं
  • बेटे के बर्थडे पर कपिल ने शेयर की क्यूट फोटो
  • सेलेब्स भी कपिल के बेटे को कर रहे विश

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा खुशी से झूम रहे हैं. खुश होना तो बनता भी है, आखिर उनके बेटे का पहला बर्थडे है. जी हां, कपिल शर्मा के नन्हे बेटे त्रिशान एक साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर कॉमेडियन ने अपने बेटे का एक क्यूट फोटो फैंस संग शेयर करके उन्हें खास स्टाइल में बर्थडे विश किया है. 

बेटे के बर्थडे पर कपिल की खास विश

Advertisement

कपिल ने बेटे त्रिशान के फर्स्ट बर्थडे पर उनकी फोटो शेयर की है. फोटो में क्यूट लिटिल त्रिशान ने व्हाइट कलर की स्टाइलिश शर्ट पहनी हुई है, जिसपर ब्लैक कलर की बो टाई लगी है. त्रिशान ने ब्लू कलर के गॉगल्स भी लगाए हुए हैं, जिसमें वो लिटिल प्रिंस लग रहे हैं. 

कपिल ने बेटे की फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा- आज मेरे बेटे त्रिशान का पहला बर्थडे है. आप लोगों के प्यार और दुआ की जरूरत है. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे. शुक्रिया हमारी जिदंगी में आकर इसे और खूबसूरत बनाने के लिए. 

Anupamaa ने Rupali Ganguly को बनाया हाईएस्ट पेड TV एक्ट्रेस, इन 6 हीरोइनों ने रिजेक्ट किया था ये रोल 

बड़े पर्दे पर लड़की के गेटअप में जब सुर्खियों में रहे मेल एक्टर्स, लुक पर फिदा हुए फैन्स 

Advertisement

सेलेब्स भी कर रहे लिटिल त्रिशान को बर्थडे विश
बेबी त्रिशान की मासूमियत और क्यूटनेस पर फैंस और सेलेब्स फिदा हो रहे हैं. सभी लोग कपिल के बेटे को बर्थडे विश कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने लिखा- हैप्पी बर्थडे त्रिशान. इसके साथ उन्होंने कई सारी हार्ट इमोजी बनाई हैं. बिपाशा बसु ने लिखा-क्यूटी...हैप्पी बर्थडे त्रिशान. भारती सिंह, राहुल वैद्य समेत कई सेलेब्स कपिल शर्मा के बेटे को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. फैंस भी नन्हे त्रिशान पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

कपिल की बात करें तो वो इन दिनों टेलीविजन पर अपना शो द कपिल शर्मा शो होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में स्टैंड-अप कॉमेडी शो कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट के साथ नेटफ्लिक्स पर डेब्यू किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement