Advertisement

कितनी महंगी लाइफस्टाइल जीते हैं Kapil Sharma के दोस्त 'चंदू चायवाला'?

चंदन प्रभाकर ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में कपिल के साथ टेलीविजन की दुनिया में एंट्री ली थी. शो के विनर कपिल शर्मा थे और चंदन रनरअप. इसके बाद चंदन, कपिल शर्मा शो में 'चंदू चायवाला' बन कर आये और अपनी पहचान बना ली. आज 'चंदू चायवाला' के पास महंगी गाड़ी से लेकर घर सब कुछ है.

चंदन प्रभाकर चंदन प्रभाकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) टीवी पर गुदगुदाने वापस आ रहा है. फैंस डिनर टेबल पर रिमोट लेकर बैठने के लिये रेडी हो जाइये. 10 सितंबर से द कपिल शर्मा शो नये अंदाज में कमबैक कर रहा है. इस बार कपिल शर्मा की टीम में कुछ लोग नये हैं और कुछ पुराने. पर एक बात दावे के साथ कही जा सकती है कि कपिल शर्मा शो में एंटरटेनमेंट में कमी नहीं होने वाली है. क्योंकि हर सीजन की तरह नये सीजन में कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) उनके साथ जो हैं. वैसे कहने को चंदन कपिल शर्मा शो में चंदू चायवालाा बन कर घूमते हैं, लेकिन असल में वो बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. 

Advertisement

कितनी आलीशान लाइफ जीते हैं चंदन 
कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर गहरा याराना शेयर करते हैं. दोनों ही दोस्तों ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में साथ में हिस्सा लिया था. एक ओर जहां कपिल शर्मा शो के विनर बने. वहीं चंदन प्रभाकर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के रनरअप बने. इसके बाद चंदन ने द कपिल शर्मा शो में एंट्री ली और 'चंदू चायवाला' बन कर हर किसी का मन मोह लिया.

चंदन प्रभाकर

वैसे अगर आप भी कपिल शर्मा के दोस्त 'चंदू चायवाला' को हल्के में लेते हैं, तो ना जी ना ये सोचने की गलती मत करना. चंदन प्रभाकर शो में भले ही 'चंदू चायवाला' बने घूमते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो लैविश लाइफ जीते हैं. पंजाब के रहने वाले चंदन प्रभाकर का मुंबई में एक आलीशान घर है. वो अकसर ही सोशल मीडिया पर अपने महल जैसे घर की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. कॉमेडियन का घर कितना महंगा हो सकता है. इसका अंदाजा आप खूबसूरत तस्वीरों से लगा सकते हैं. चंदन के घर में मौजूद सारा फर्नीचर क्लासी और लग्जरी लुक देता है. हर छोटी से छोटी चीज को यूनीक स्टाइल में डिजाइन किया गया है. 

Advertisement
चंदन प्रभाकर

महंगी गाड़ियों से करते हैं सफर 
पंजाब से लेकर मुंबई तक चंदन प्रभाकर ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है. मेहनत और टैलेंट के दम पर वो दिन पर दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं. कॉमेडी के अलावा उन्हें महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में उन्होंने XUV 700 खरीदी थी, जिसकी कीमचत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं इसके अलावा उनके पास BMW 3 Series 320D भी है.

चंदन प्रभाकर

 

एक एपिसोड की है कितनी फीस
कपिल शर्मा शो ने चंदन प्रभाकर को बतौर कॉमेडियन एक नई पहचान दी. उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका दिया. वहीं चंदन भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटे. आलम ये है कि अब चंदन प्रभाकर हर एपिसोड के लिये लगभग 7 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. ऐसा हाल ही में आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. चंदन प्रभाकर की फीस जानकर लग रहा है कि आने वाले समय में वो इससे कई गुना ज्यादा फीस वसूलने वाले हैं. 

ये सब जानने के बाद भी 'चंदू चायवाला' को हल्के में लोगे क्या?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement