Advertisement

कॉमेडी से अलग डार्क रोल करना चाहता हूं, बोले कीकू शारदा

द कपिल शर्मा शो दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक रहा है. शो के सारे किरदार फैंस के दिल व दिमाग में रच बसे हैं. लॉकडाउन की वजह पूरी इंडस्ट्री समेत इस शो की शूटिंग भी रोक दी गई है. केवल फैंस ही नहीं बल्कि शो के अहम किरदार भी शूटिंग शुरू होनेे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

kiku sharda kiku sharda
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

शो में बंपर, बच्चा यादव, संतोष जैसे तमाम किरदारों से लोगों का मनोरंजन करने वाले कीकू शारदा लॉकडाउन में परिवार संग क्वालिटी वक्त गुजार रहे हैं. पिछले कुछ सालों में लगातार शूटिंग में व्यस्त रहे कीकू कहते हैं, ' एक लंबे समय बाद परिवार संग क्वालिटी वक्त गुजारने का मौका मिला है. घर के बेसिक रूटीन में पूरी तरह ढल चुका हूं. अभी बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस चल रहे हैं, जो इस हफ्ते खत्म भी हो जाएंगे. हम सभी मिलकर बोर्ड गेम खेलते हैं. इस दौरान मैंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को खूब खंगाला है. मैं रोजाना कुछ न कुछ देखता हूं. मैं फिलहाल फैमिली मैन 2 देख रहा हूं.

Advertisement

बहुत सी इंटरनैशनल फिल्में भी देखी है. काम की क्वालिटी देखकर मैं डिजिटल प्लैटफॉर्म को और एक्स्प्लोर करना चाहता हूं. हालांकि मैंने एकाध दो काम किए हैं लेकिन इतने से संतुष्ट नहीं हूं. चाहता हूं कि मैं जिस तरह के काम के लिए पहचाना जाता हूं उससे इतर हो. मैं अब डिजीटल के लिए कॉमेडी नहीं बल्कि डार्क टाइप रोल करना चाहता हूं. मैं यह रिस्क लेने के लिए तैयार हूं ताकि बतौर आर्टिस्ट मैं दर्शकों को अपना रूप दिखा सकूं. अब तक वो मौका मिल नहीं पाया है.'

 

 

कपिल शर्मा के सेट को बहुत मिस कर रहे हैं कीकू 

वहीं कपिल शर्मा शो के स्टार्ट होने पर कीकू कहते हैं, 'हम शो शुरू करने का सोच तो रहे हैं, लेकिन यह अब पूरी तरह से सरकार के फैसले पर निर्भर करती है कि वे कब हमें शूटिंग की परमिशन दे रहे हैं. शूटिंग तो हमने कोविड लॉकडाउन के पहले ही बंद कर ली थी. हमने शूटिंग फरवरी में ही बंद कर दिया था, जिसके कई कारण थे. वैसे भी इस सीजन से पूरी टीम ब्रेक लेना चाह रही थी. उस वक्त तो यही इरादा था कि हम आईपीएल के बाद वापसी करेंगे. अब तो आईपीएल भी नहीं है लेकिन सरकार के फैसले का इंतजार है. मैं पर्सनल लेवल पर यही कह सकता हूं कि मुझे तो शो का बेसब्री से इंतजार है. ऑडियंस भी हमें पसंद करती है, तो जल्द से जल्द वापसी करने की ख्वाहिश है.' दूसरे प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कीकू कहते हैं,'अभी स्थिति ऐसी है कि शूटिंग का पता ही नहीं. ऑफर्स तो आते रहते हैं लेकिन बात शूटिंग पर ही आकर रुक जाती है. अभी तो कुछ भी साइन नहीं किया है.'

Advertisement

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement