
कपिल शर्मा शो के प्रोमो के आते ही फैंस के बीच इसका उत्साह बढ़ गया है. वे जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर कपिल इस बार क्या अलग और नया फैंस को परोसेंगे. ऐसे में जब aajtak.in ने अर्चना पूरन सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की, तो उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें कहीं हैं.
अर्चना पूरन सिंह एक लंबे समय कपिल शर्मा शो में जज की कुर्सी संभाल रही हैं. ऐसे में अगर अर्चना को आप जज के साथ-साथ ऐक्टिंग करते देख लें, तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि चांसेस हैं कि जल्द ही अर्चना अब जज के बनने के अलावा कपिल के शो में एक नए किरदार के साथ एंट्री मारेंगी.
अब अर्चना भी दिखा पाएंगी अपनी एक्टिंग का जलवा
अर्चना इस पर कहती हैं, 'काफी लोगों का कहना है कि अर्चना जी तो एक्टर हैं. वे खुद इतनी कॉमेडी कर चुकी हैं, तो हमें उन्हें भी एक्टिंग करते हुए देखना है. तो शायद इस बार थोड़ा सा अवसर मिले कि मैं कुर्सी में बैठने से कुछ ज्यादा कर पाऊं. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ कंफर्मेशन नहीं दिया गया है. क्रिएटिव डिसकशन चल रहे हैं. आप आगे-आगे देखें होता है क्या. हमारा सेट नया है, अंदाज में भी फैंस नयापन देखेंगे. हालांकि सेलिब्रिटी गेस्ट के फॉर्मैट में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. तो वे आते रहेंगे और फिल्मों को प्रमोट करते रहेंगे.'
कई महीनों बाद एक दूसरे से गले मिले
अर्चना आगे कहती हैं,'शो के वापस स्टार्ट होने पर खुश तो बहुत हूं, लेकिन दिल में थोड़ी धक-धक भी है कि पता नहीं अब शूटिंग का एक्सपीरियंस कैसा होगा. मेरी कुर्सी हमेशा अलग रहती थी, तो मैं सबसे दूर ही रहती थी. जब कोई एक्टर व दोस्त गले लगने आते थे, तो मैं दूर से ही उन्हें नमस्कार कर लिया करती थी. अबकी बार प्रोमो शूट के एक दिन पहले हम सभी को टेस्ट किया गया था. जब हमें पता ही है कि पूरा क्रू टेस्ट निगेटिव हैं, तो एक सुकून सा लगता है कि चलो सभी सेफ हैं. कितने दिनों बाद हम असल में एक दूसरे से गले मिल पाए थे. शूटिंग करते वक्त हम थोड़ा भी नहीं डरे. तो अपनेपन का जो अहसास पिछले कुछ समय से मिसिंग था, वो वापस आ गया. प्रोमो बहुत ही अच्छे से शूट की गई. मैं अपने साथ परमीत को भी लेकर सेट पर गई थी. काफी वक्त हो गए थे हमें बाहर निकले हुए. ऐसे में एक आउटिंग की ही तरह हमने वक्त गुजारा. वे मेरी एक्साइटमेंट को देखकर खुश हो गए थे. इस नई शुरूआत और एहसास मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती.'
हां भईया कपिल अब अगस्त में आ रहा है
शो को लेकर बढ़ रहे एक्साइटमेंट पर अर्चना कहती हैं, 'फैंस मुझे लगातार मेसेज करते रहते हैं. हमेशा यही सवाल कि कपिल शर्मा शो कब आ रहा है. जब मैं चैनल से पूछती थी, तो उनका जवाब भी यही होता था कि हमें नहीं पता. फैंस का उत्साह देखकर बहुत खुशी होती है.अब मैं इस बात को आराम से कह सकती हूं कि हां, भईया कपिल शो अगस्त में आ रहा है. वहीं शो के नए कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए अर्चना बताती हैं, इस शो में कुछ पुराना, कुछ नया और कुछ अलग होगा. इसमें कई नए टैलेंट जोड़े जाएंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. कुछ आकर चले जाएंगे और कुछ हमेशा के लिए जुड़ जाएंगे. इसके जो आइकॉनिक किरदार रहे हैं, उनके साथ भी एक्सप्लोर किया जाएगा.'