
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड के जाने माने लेखक स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचने वाले हैं. ऑफ कैमरा रहने वाले राइटर्स को किसी शो में कम ही बुलाया जाता है. कपिल शर्मा शो इकलौता ऐसा शो है, जहां पर्दे के पीछे रहने वाले कलाकारों को भी स्टेज दिया जाता है. इसी बात पर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने खुशी जताई है.
कपिल शर्मा शो में मेहमान बने राइटर्स
उन्होंने कपिल शर्मा शो में बुलाए गए राइटर्स संग फोटो शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा- सतयुग आ गया. कपिल शर्मा के शो पर राइटर्स बुलाए गए. पूरी बिरादरी को बधाई...!!! @OfficialAMITABH @swanandkirkire #CreditDeDoYaar.
मनोज के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- हाहाहाहा 😂 बहुत बहुत धन्यवाद आप आए 😀 बड़ा मज़ा आया आप सबके साथ 🤗 बहुत बहुत प्यार एवं आदर सहित 🙏.
बता दें, कोरोना लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से शुरू हुआ कपिल शर्मा का शो टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा कर रहा है. शो में सबसे पहले गेस्ट सोनू सूद आए थे.
इसके बाद शो में कोरोना से जंग लड़ने वाले डॉक्टर्स भी शामिल हुए. क्योंकि कोई फिल्म थियेटर्स में रिलीज नहीं हो रही, इसलिए बॉलीवुड के बड़े सितारे शो में प्रमोशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में कपिल का शो एक बार फिर लोगों को एंटरटेन कर रहा है.