Advertisement

Kapil Sharma से बोलींं पत्नी- 'सोचा गरीब का भला ही कर दूं' कॉमेडियन की बोलती बंद

ट्रेलर देखने के बाद एक बात साफ है कि कपिल जहां भी जायेंगे, ठहाकों की आवाज गूंजना लाजमी है. ट्रेलर देख कर इतनी हंसी आ रही है. सोचिये जब पूरा शो आयेगा, तो फिर क्या संमा होगा. कपिल ने अपनी कॉमेडी से साल का पहला महीना बना दिया है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • कपिल के नये शो का ट्रेलर रिलीज
  • 28 जनवरी से नेटफ्ल‍िक्स पर आयेगा शो
  • कपिल ने गिन्नी से पूछा मजेदार सवाल

बॉलीवुड और टेलीविजन के बाद कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं. बस थोड़ा सा इंतजार और 28 जनवरी से कपिल शर्मा नेटफ्ल‍िक्स पर लोगों को हंसाते-गुदगुदाते दिखेंगे. अब शो कपिल का है. इसलिये उसमें भर-भर का फनी जोक्स सुनने को मिलेंगे. नेटफ्ल‍िक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शो का ट्रेलर रिलीज कर कर दिया है. ट्रेलर में कपिल अपनी वाइफ गिन्नी से मजेदार सवाल करते नजर आये. वहींं गिन्नी ने भी जवाब देकर साबित कर दिया कि वो कपिल की बीवी क्यों हैं. 

Advertisement

गिन्नी ने कपिल को क्यों चुना हमसफर?
चंद मिनट के ट्रेलर में कपिल ने मजे-मजे में बहुत सारी बातें कह दी हैं. सबसे पहले तो वो पीएम मोदी की मिमिक्री करते दिखे. कपिल की बातों का पीएम की ओर से क्या जवाब आने वाला है. वो वक्त बतायेगा, लेकिन उससे पहले गिन्नी का जवाब जान लेते हैं. वीडियो में कपिल कहते हैं कि घर बनाने की बात, बहन की शादी की बात, ये तो पापा कह गये. लेकिन घर किसके साथ बसाना है, ये तो मेरे को मालूम था. वो थी गिन्नी मेरी वाइफ. 

Kishwer Merchant के 4 महीने के बेटे को कोरोना, पति सुयश की मदद से भर आया एक्ट्रेस का दिल

इसके बाद कपिल गिन्नी से पूछते हैं कि एक स्कूटर वाले लड़के से क्या सोच कर प्यार किया था तुमने. कपिल की बात ध्यान से सुनते हुए गिन्नी जवाब के लिये एकदम तैयार बैठी थीं. इसलिये उन्होंने बिना देरी किये झट से कह दिया कि 'पैसे वाले से तो सभी प्यार करते हैं. सोचा इस गरीब का भला ही कर दूं.' कसम से गिन्नी के जवाब ने महफिल लूट ली. कॉमेडी के मामले में कपिल की वाइफ गिन्नी भी उनसे कुछ कम नहीं हैं. 

Advertisement

Rubina Dilaik ने Umar Riaz के एविक्शन को बताया अनफेयर, बोलीं- ऐसे निकालना जस्टिफाई नहीं

शो हिट है बाबा 
ट्रेलर देखने के बाद एक बात साफ है कि कपिल जहां भी जायेंगे, ठहाकों की आवाज गूंजना लाजमी है. ट्रेलर देख कर इतनी हंसी आ रही है. सोचिये जब पूरा शो आयेगा, तो फिर क्या माहौल होगा. कपिल ने अपनी कॉमेडी से साल का पहला महीना बना दिया है. उम्मीद है कि वो पूरे साल अपनी कॉमेडी से हम सबको यूं ही हंसाते रहेंगे. वीडियो देखने के बाद मंडे ब्लूज से भी थोड़ी राहत मिली है. 

वैसे ये अगर कपिल के काम की बात की जाये, तो सच में उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिये काफी मेहनत की है. वहीं गिन्नी की भी तारीफ करनी पड़ेगी, जो उन्होंने पैसा नहीं, बल्कि कपिल की मोहब्बत देख कर शादी की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement