Advertisement

कपिल शर्मा ने बताया कब पहली बार की थी कॉमेडी, पिता चाहते थे सीखें म्यूजिक

कपिल शर्मा जल्द ही फैंस के सामने एक नए अवतार में आने जा रहे हैं. आमतौर पर स्क्रिप्टेड शोज में कॉमेडी करने वाले कपिल अब स्टैंडअप कॉमेडी में हाथ आजमाते नजर आएंगे. कपिल ने हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को इंटरव्यू दिया और कॉमेडी पर अपने विचार साझा किए.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी करेंगे कपिल
  • फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

देश के पॉपुलर कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. एक्टर कपिल शर्मा शो के जरिए तो फैंस संग जुड़ते ही हैं साथ ही समय-समय पर वे स्टेज शोज में होस्ट की भूमिका में नजर आते हैं. मगर पहली बार कपिल शर्मा कुछ अलग करने जा रहे हैं. एक्टर अपनी कॉमेडी को और एक्सप्लोर करते नजर आएंगे. वे नेटफ्लिक्स पर Kapil Sharma: I’m Not Done Yet नाम का एक शो लेकर आने जा रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने स्टैंड अप कॉमेडियन अवुभव सिंह बस्सी को एक इंटरव्यू दिया है.

Advertisement

कपिल ने दिया स्टैंडअप कॉमेडियन को इंटरव्यू 

कपिल शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के इतिहास से फैंस को रूबरू कराया है और सिंगिंग से उनका जुड़ाव कैसे शुरू हुआ इस बारे में भी बताया. कपिल ने कहा कि उस दौरान उन्होंने इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन के यूथ फेस्टिवल में पार्टिसिपेट किया था. पहली बार उन्होंने स्टेज पर हिस्ट्रिऑनिक्स की थी. उनके एक्ट को काफी पसंद किया गया. उनके एक्ट पर जिस तरह से लोगों के रिएक्शन्स आ रहे थे उसे देखकर कपिल को बहुत अच्छा लगता था. पहले टीचर्स कहते थे कि निकम्मा है कुछ नहीं आता. मगर जब वो भी हंस रहे थे तो मुझे लगा कि कुछ तो है.

इंटरव्यू देखें यहां- 

कपिल शर्मा ने इसके अलावा बताया कि जीवन में उनका कोई प्लान नहीं था. वे लोगों को कहते हैं तो लोग भले ही इस बात पर हंसते हैं मगर कपिल शर्मा ने जीवन में कुछ प्लान नहीं किया था. फादर पुलिस में थे इसलिए कपिल ने आर्मी में भर्ती होने का भी ट्राई किया था मगर बात बन नहीं पाई. 

Advertisement

तलाक के बाद बदली कीर्ति की लाइफ, बोलीं- मां बनने का बिल्कुल नहीं सोचती हूं...

अच्छे सिंगर हैं कपिल

कपिल ने कहा कि उनके पिता भले ही आर्मी में थे मगर उन्हें संगीत का बहुत शौक था और कई सारे संगीतकारों के साथ उनकी जान-पहचान भी थी. कपिल शर्मा के पिता चाहते थे कि कपिल संगीत सीख लें. वैसे कपिल का ये हिडन टैलेंट अब हिडेन नहीं रह गया है और उनकी सिंगिंग स्किल्स से दुनिया वाकिफ है. बता दें कि नेटफ्लिक्स ने यूट्यूब पर इंटरव्यू शेयर किया है जो करीब 8 मिनट का है. इसमें कपिल ने अपने जीवन से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement