Advertisement

कपिल के शो में पत्नी संग पहुंचे सुरेश रैना, कॉमेडियन की बेटी के लिए लाए तोहफे

सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर कपिल शर्मा की जमकर तारीफ की है. उनके मुताबिक कॉमेडियन हमेशा से ही बेस्ट होस्ट रहे हैं और उनके साथ समय बितना हमेशा अच्छा रहा है.

कपिल शर्मा संग सुरेश रैना और प्रियंका रैना कपिल शर्मा संग सुरेश रैना और प्रियंका रैना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

क्रिकेट की दुनिया से दूर सुरेश रैना ने अब द कपिल शर्मा शो पर दस्तक दी है. क्रिकेटर अपनी पत्नी प्रियंका रैना संग पहली बार कपिल के शो पर पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों सुरेश और प्रियंका ने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं कपिल ने भी दोनों का शुक्रिया अदा किया है. वायरल फोटोज को देख समझ आ रहा है कि इस खूबसूरत कपल ने कपिल के शो पर काफी एन्जॉय किया है.

Advertisement

कपिल के शो पर सुरेश रैना

सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर कपिल शर्मा की जमकर तारीफ की है. उनके मुताबिक, कॉमेडियन हमेशा से ही बेस्ट होस्ट रहे हैं और उनके साथ समय बितना हमेशा अच्छा रहा है. वे लिखते हैं- कितना बेहतरीन शो है ये, हमेशा की तरह कपिल लाजवाब होस्ट रहे हैं. पूरी टीम ने इस शूट को काफी मजेदार बना दिया. हमें यहां बुलाने के लिए आप सभी का शुक्रिया.

रैना की पत्नी प्रियंका ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था- मेरे लिए और रैना के लिए ये बेहतरीन अनुभव था. मैं बहुत खुश हूं. कपिल, अर्चना, कृष्णा,सभी का दिल से शुक्रिया.

कपिल की बेटी के लिए तोहफा

कपिल ने भी प्रियंका की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था- इन शब्दों के लिए शुक्रिया भाभी, हमें भी बहुत मजा आया. सुरेश पाजी पूरे समय हंसते रहे. अपने बच्चों को मेरा प्यार दीजिएगा. वैसे मालूम चला है कि सुरेश रैना, कपिल के सेट पर अकेले नहीं आए थे. बल्कि वे कपिल की बेटी अनायरा के लिए कई तोहफे भी लाए थे. रैना का वो अंदाज कपिल का दिल छू गया और उन्होंने शो के दौरान दोनों रैना और प्रियंका का शुक्रिया अदा किया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वैसे रैना वाले एपिसोड का सभी को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि क्रिकेटर से उनके करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनने में सभी को बहुत मजा आता है. बताया जा रहा है कि इस बार भी रैना कई ऐसे खुलासे करेंगे जो जान सभी हैरान रह जाएंगे. इससे पहले भी रैना, कपिल के शो पर आ चुके हैं. उस समय वे शिखर धवन और हार्दिक पांड्या संग आए थे. तब भी उस एपिसोड में कई साथी क्रिकेटर्स की पोल खोली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement