Advertisement

The Kapil Sharma Show: दीपिका को देखकर कपिल शर्मा के उड़े होश, भूले सारी लाइन, Video

दीपिका पादुकोण अपनी नई फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंच गई हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण के बीच की मस्ती और केमिस्ट्री भी काफी प्यारी लग रही है. दीपिका को देखने के बाद कपिल शर्मा उनके लिए 'हमें तुमसे प्यार कितना' गाना गाते हैं. इसमें दीपिका भी उनका साथ देती हैं.

दीपिका पादुकोण, कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • दीपिका के दीवाने हैं कपिल शर्मा
  • दीपिका को देख भूले लाइन्स
  • कपिल ने गाया दीपिका के लिए गाना

कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के दीवाने हैं. कपिल और दीपिका के बीच अच्छी दोस्ती है. साथ ही कपिल शर्मा दीपिका से प्यार भी करते हैं. अपने शो में कपिल अक्सर दीपिका पादुकोण का नाम लेते और उनके बारे में चर्चा करते हैं. साथ ही वह कई बार दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर चुके हैं. भले ही अब दोनों की शादी हो गई हो, लेकिन आज भी दीपिका सामने आ जाए तो कपिल शर्मा की बोलती बंद हो ही जाती है. 

Advertisement

कपिल के शो में आईं दीपिका

अब दीपिका पादुकोण अपनी नई फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंच गई हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म 'गहराइयां' की पूरी स्टार कास्ट और डायरेक्टर शकुन बत्रा ने शिरकत की है. इस एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है. प्रोमो में आप दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा को साथ में देख सकते हैं. 

Netflix पर Kapil Sharma का शानदार आगाज, एल्कोहल-डिप्रेशन पर की खुल कर बात

दौलत लुटाने को तैयार कपिल

प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण के बीच की मस्ती और केमिस्ट्री भी काफी प्यारी लग रही है. दीपिका को देखने के बाद कपिल शर्मा उनके लिए 'हमें तुमसे प्यार कितना' गाना गाते हैं. इसमें दीपिका भी उनका साथ देती हैं. फिर कपिल, दीपिका से पूछते हैं कि अगर उन्हें कॉमेडी फिल्म करनी हुई तो वह किसके साथ करेंगी. इसपर दीपिका कहती हैं मैं चाहूंगी आप मुझे डायरेक्ट करें और आप मेरे को-स्टार हों उस फिल्म में. आप चाहें तो प्रोड्यूस भी करना चाहेंगे तो आप प्रोड्यूस भी कर सकते हैं.

Advertisement

ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर ड्रेस के लिए Deepika Padukone हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- Ranveer Singh के कपड़े पहन आईं क्या?

दीपिका को देखकर स्क्रिप्ट भूले कपिल

इसपर कपिल जवाब देते हैं- दीपिका के लिए तो...सारी दौलत ले लो आप. दीपिका पादुकोण से बात करते हुए कपिल शर्मा अपने सवाल और लाइन्स को भी भूल गए. उन्होंने कहा कि दीपिका के सामने सारे सवाल भूल जाता हूं मैं. इसपर दीपिका ने कहा- क्या हुआ कपिल, स्क्रिप्ट भूल गए? कपिल और दीपिका के साथ-साथ इस एपिसोड में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मस्ती करते नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement