
टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपना स्टैंडअप शो 'कपिल शर्माः आय एम नॉट डन येट' रिलीज करने को तैयार हैं. इस शो में कपिल ने अपना खुद का मजाक उड़ाया है. कुछ पर्सनल लाइफ किस्सों के बारे में खुलकर बताया है. यह शो 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. कपिल पहली बार स्टैंडअप एक्ट में हाथ आजमाते नजर आएंगे. फैन्स इनका शो देखने के लिए बेताब हैं. अब इस शो के रिलीज से पहले जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने कपिल शर्मा का इंटरव्यू लिया. यूट्यूब पर इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कपिल इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि इंटरव्यू देते हुए उन्हें स्टार जैसी फीलिंग आ रही है.
अनुभव ने लिया कपिल का इंटरव्यू
अनुभव जब कपिल का परिचय दे रहे होते हैं तो उनसे पूछते हैं कि कपिल आ रहे हो न आप हमारी फील्ड में? इसपर कपिल कहते हैं कि मैं क्या पहले फ्रूट बेचता था, मैं भी तो यही करता था पहले. बस प्रोजेक्ट स्पेशल हो गया है. इसके बाद अनुभव कॉमेडियन से पूछते हैं कि उन्होंने स्टैंडअप आखिर करना शुरू कब किया?
कपिल कहते हैं कि दरअसल, हमारे कॉलेज में यूथ फेस्टिवल होते थे. उसमें थिएटर आइटम होते हैं पांच से छह तरह के. इसमें प्ले, स्किट, हिस्ट्रीयॉनिक्स, माइम और मिमिक्री जैसी चीजें शामिल होती हैं. कॉमेडी कॉन्टेंट में मैंने हिस्ट्रीयॉनिक्स (जहां दो-तीन माइक होते हैं और आप किसी किरदार की मिमिक्री करते हैं, कॉस्ट्यूम साधारण रहते हैं) पहली बार की थी. मैं पंच मार रहा था और ऑडियन्स हंस रही थी. मेरे टीचर कहते थे कि यह लड़का बड़ा ही निकम्मा है, इसका कुछ नहीं होगा. लेकिन जब मैंने ऑडियन्स का रिस्पॉन्स देखा तो खुद में लगा कि कुछ तो है. फिर लगा कि यह सामने बैठे ही निकम्मे हैं. इसपर अनुभव ठहाके लगाकर हंसते हैं.
कपिल ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने वजन घटाने और फिर से बढ़ा लेने पर भी खुलकर बात की. साल 2016 में कपिल की फिल्म 'फिरंगी' रिलीज हुई थी, इस दौरान कॉमेडियन ने 20 किलो वजन कम कर लिया था. फिल्म तो फ्लॉप हुई थी, लेकिन वजन एक बार घटा लेने के बाद कपिल ने उतना ही वजन बढ़ा लिया था. शायद फिल्म के फ्लॉप होने का असर था.