
कपिल शर्मा की चांदी ही चांदी है! हर ओर वही जो छाए हुए हैं. शोज से लेकर फिल्म तक कपिल शर्मा की धूम है. यूं ही थोड़े वो इतने पॉपुलर हुए हैं. देश के सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाने वाले कपिल शर्मा अब सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं. वो अब एक एक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. खबर है कि वो जल्द ही ड्रीमगर्ल डायरेक्टर राज शांडिल्य की नई फिल्म में नजर आएंगे.
बॉलीवुड के फेवरेट कपिल
कपिल शर्मा की तो चांदी हो गई है. कहना गलत नहीं होगा कि उनकी पांचों उंगलियां घी में डूबी दिखाई दे रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कपिल शर्मा जल्द ही फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. डायरेक्टर राज शांडिल्य ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हम इस पर अभी डिस्कशन कर रहे हैं. हम कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो कि पहले कभी ना हुआ हो. हम जरूर एक फिल्म साथ में करेंगे. इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे, हमारी बातचीत अभी जारी है.
कपिल शर्मा कॉमेडी के बादशाह तो माने ही जाते हैं, लेकिन अब वो एक्टिंग की दुनया का भी उभरता सितारा है. किस किस को प्यार करूं से डेब्यू करने वाले कपिल हाल ही में ज्विगाटो में नजर आए. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल के कई प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जा चुका है. जहां इसे बेहद पसंद भी किया गया है. भारत में अभी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई हैं, लेकिन लोग अभी से कपिल की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है.
कहानी का इंतजार
ऐसे में राज शांडिल्य चाहते हैं कि वो कोई यूनीक स्टोरी लेकर दर्शकों के सामने आएं. राज शांडिल्य पहले भी कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी सर्कस में काम कर चुके हैं. राज ने कहा- हम लोग फिर से साथ में काम करेंगे. हालांकि अभी तक हमने कुछ भी लॉक नहीं किया है. अभी हम सिर्फ आइडियाज पर काम कर रहे हैं, हम रोजाना नए नए आइडिया पर डिस्कशन करते रहते हैं. हम लोग लगातार कॉन्टेक्ट में हैं. हम प्रोड्यूसर भूषण कुमार से भी टच में हैं.
कपिल के फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती हैं. अब तो बस इंतजार है कब कपिल इस नई कहानी में हीरो बने दिखाई देते हैं.